अपनी पत्नी और टीम का साथ पाकर वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं सेज नॉर्थकट
4 सालों तक MMA कॉम्पिटिशन से दूर रहने के बाद “सुपर” सेज नॉर्थकट ने अपनी वापसी से पहले कई बड़े स्टार्स के साथ ट्रेनिंग की है।
शनिवार, 6 मई को अमेरिकी धरती पर ONE के सबसे पहले इवेंट ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में स्थानीय सुपरस्टार का सामना पाकिस्तानी लाइटवेट एथलीट अहमद मुजतबा से होगा।
नॉर्थकट से ONE Championship फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कई बार के कराटे वर्ल्ड चैंपियन के लिए परिस्थितियां आसान नहीं रहीं क्योंकि मई 2019 में उन्हें अपने प्रोमोशनल डेब्यू में नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी थी।
उस मैच के बाद काफी कुछ बदल चुका है। हालांकि वो 4 सालों से फाइटिंग से दूर रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी MMA स्किल्स में सुधार करना नहीं छोड़ा।
नॉर्थकट ने Team Alpha Male में पूर्व MMA वर्ल्ड चैंपियन उरिजा फेबर की निगरानी में ट्रेनिंग निरंतर जारी रखी, जिसने उनकी वापसी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टेक्सास निवासी एथलीट 2017 से इस जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब वो यहां के वातावरण से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं।
26 वर्षीय स्टार ने ONEFC.com से कहा:
“मुझे एक बेहतरीन टीम और कोच का साथ मिला है। Team Alpha Male में उरिजा फेबर समेत अन्य कोच भी बेहतरीन हैं इसलिए मैंने हर क्षेत्र में सुधार पर जोर दिया है।
“मुझे अहसास हो रहा है कि मैं कई चीज़ों में बेहतर बन गया हूं और अपनी स्किल्स से सबको प्रभावित करने को बेताब हूं।”
Team Alpha Male को टॉप MMA फाइटर्स, अनुभवी कोच और जबरदस्त ट्रेनिंग सेशंस के लिए जाना जाता है। इस टीम में आने के बाद नॉर्थकट ने काफी कुछ सीखा है और अब वो ONE के ग्लोबल फैनबेस को अपने नए रूप से वाकिफ करवाने को बेताब हैं।
टेक्सास निवासी एथलीट जानते हैं कि मुजतबा के खिलाफ मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ये एक मैच उनके ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप सफर की राह तय करेगा। इसलिए वो हर रोज जिम में बहुत पसीना बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मुझे Team Alpha Male के रूप में बहुत अच्छी टीम मिली है, जहां कई बेस्ट फाइटर्स मौजूद हैं। यहां अच्छे रेसलर्स, ग्रैपलर्स, स्ट्राइकर्स और बेहतरीन कोच भी मौजूद हैं।
“मैं हर रोज जिम में जाता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं हर रोज फाइट कर रहा हूं।”
शादीशुदा जीवन को इंजॉय कर रहे हैं सेज नॉर्थकट
सेज नॉर्थकट द्वारा की जा रही Team Alpha Male में ट्रेनिंग का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा, वहीं इस खेल से बाहरी दुनिया ने भी उन्हें सर्कल में वापसी के लिए मानसिक रूप से तैयार किया है।
ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में उनका अहमद मुजतबा के खिलाफ मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि वो शादी के बाद पहली बार फाइट कर रहे होंगे।
दिसंबर 2020 में नॉर्थकट ने अभिनेत्री और अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अमेंडा लेटन से शादी की थी। अमेंडा को लोग ‘द पावरपफ गर्ल्स’ और ‘एम्फीबिया’ जैसे फेमस शोज़ में दी गई आवाज के लिए पहचानते हैं।
नॉर्थकट ने कहा:
“मेरी पत्नी बहुत अच्छी हैं। वो वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं, जो कई कार्टून शोज़ और Netflix पर आने वाले कई टीवी शोज़ में अपनी आवाज देती हैं।
“मैं पूरा दिन उनके बारे में बात कर सकता हूं। वो अभिनेत्री भी हैं और कई प्रतिभाओं की धनी हैं।”
अमेरिकी स्टार जल्द ही सर्कल में वापसी करेंगे, जो शायद उनके 14 फाइट्स लंबे MMA करियर का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।
नॉर्थकट की पत्नी ने उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद की है। अमेंडा ने सुनिश्चित किया कि उनके पति फाइटिंग से दूर रहने के दौरान स्वस्थ रहें।
नॉर्थकट ने कहा:
“आपके पास मुश्किल परिस्थितियों में सपोर्ट करने के लिए कोई व्यक्ति जरूर होना चाहिए। उस व्यक्ति के आपके पास होने पर आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं। आपके विचार किसी से मेल खाते हों तो भी आप कठिन परिस्थितियों को पार कर पाएंगे।
“इसलिए मैं मानता हूं कि सही व्यक्ति से शादी करने पर आप एकसाथ कई विषयों पर बात कर सकते हैं और एक-दूसरे से काफी चीज़ें भी सीखने को मिलती हैं।”