ONE: NEXTGEN में एटमवेट ग्रां प्री के सेमीफाइनल के लिए ऋतु फोगाट की नई प्रतिद्वंदी का ऐलान
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को होने वाले ONE: NEXTGEN को अब 2 ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल मुकाबले हेडलाइन करते हुए नजर आएंगे।
पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स का सामना मेन इवेंट में जूली मेज़ाबार्बा से होगा।
दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय रेसलिंग मेगास्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट का सामना अब फिलीपीना स्टार जेनेलिन ओलसिम से होगा।
फोगाट का सामना इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा से होने वाला था, लेकिन किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अपराजित जापानी एथलीट को मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
ओलसिम अभी #5 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर हैं, जिन्होंने इसी साल अगस्त में अपने एटमवेट डेब्यू में बी “किलर बी” गुयेन को मात दी थी।
उन्होंने सेमीफाइनल में हिराटा को रिप्लेस किया है। सेमीफाइनल मैचों की विजेता ONE विमेंस एटमवेट ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगी, जो इस साल के अंत में होना है।
इसके अलावा सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ और उनके पुराने प्रतिद्वंदी इराज अज़ीज़पोर सबसे पहले हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले थे।
मगर हिराटा की तरह क्रीकलिआ को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
अज़ीज़पोर अभी भी कार्ड का हिस्सा हैं, लेकिन अब वो ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा के खिलाफ ONE Super Series हेवीवेट किकबॉक्सिंग बाउट में अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे।
यहां देखिए ONE: NEXTGEN के नए बाउट कार्ड को।
ONE: NEXTGEN का पूरा बाउट कार्ड
- स्टैम्प फेयरटेक्स vs. जूली मेज़ाबार्बा (विमेंस एटमवेट ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- ऋतु फोगाट vs. जेनेलिन ओलसिम (विमेंस एटमवेट ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- इराज अज़ीज़पोर vs. एंडरसन सिल्वा (हेवीवेट किकबॉक्सिंग)
- किरिल ग्रिशेंको vs. डस्टिन जॉयनसन (हेवीवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- मियाओ ली ताओ vs. जेरेमी मिआडो (स्ट्रॉवेट – मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)
- बेबुलट इसाएव vs. बोगडन स्टोइका (लाइट हेवीवेट – किकबॉक्सिंग)
ये भी पढ़ें: स्टैम्प फेयरटेक्स की सोशल मीडिया पर 8 सबसे मजेदार वीडियो