वंडरगर्ल की नजरें MMA डेब्यू और बुंटान से मॉय थाई रीमैच पर
स्ट्राइकिंग सनसनी वंडरगर्ल फेयरटेक्स नए खेल में आने को बेताब हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें मॉय थाई में पुरानी हार का हिसाब बराबर करना है।
वंडरगर्ल ने कहा, “मैं MMA में फाइट करना चाहती हूं, इसी कारण मैंने Fairtex जिम में ट्रेनिंग शुरू की है।”
“मैंने MMA में फाइट नहीं की है, अभी तक केवल मॉय थाई और BJJ में परफॉर्म किया है। अगर मुझे MMA में मौका मिला तो मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहूंगी। लेकिन इस सबसे पहले मुझे मॉय थाई में जैकी बुंटान के साथ रीमैच चाहिए।”
22 वर्षीय स्टार का सामना ONE: FISTS OF FURY में बुंटान से हुआ था। जिसमें पहले राउंड में नॉकडाउन होने के बाद वो कभी वापसी नहीं कर पाईं।
अमेरिकी स्टार ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की, लेकिन वंडरगर्ल मानती हैं कि अगर उन्हें दोबारा बुंटान के खिलाफ मैच मिला तो इस बार उनका प्रदर्शन पहले से कहीं अधिक बेहतर होगा।
थाई स्टार ने कहा, “जैकी बुंटान, पिछली 2 जीतों के लिए तुम्हें बधाई।”
“तुमने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि तुम्हारे खिलाफ रीमैच मेरे लिए सम्मान की बात होगी। तुम एक बहुत अच्छी फाइटर हो।”
- कैसे एक गाने ने नट को वंडरगर्ल फेयरटेक्स बनाया
- ONE Championship में लगाई जाने वालीं 5 फेमस मॉय थाई एल्बो स्ट्राइक्स
- बहन vs बहन मैच को लेकर वंडरगर्ल और सुपरगर्ल ने कही बड़ी बात
बुंटान के खिलाफ मैच से पहले वंडरगर्ल ने ग्लोबल स्टेज पर फैंस को अपनी आक्रामकता और फिनिशिंग पावर से प्रभावित किया था।
ONE: NO SURRENDER III में ब्रूक फैरेल को 81 सेकंड में नॉकआउट किया और उसके बाद ONE: A NEW BREED में केसी कार्लोस को दूसरे राउंड में फिनिश किया।
मगर बुंटान के खिलाफ हार के बाद उनमें बदलाव हुआ है।
वंडरगर्ल ने कहा, “मैंने एक छोटी से गलती की थी, लेकिन वो गलती इतनी बड़ी साबित हुई कि मुझे आंख के हिस्से पर पंच का प्रभाव झेलना पड़ा, जिससे मेरे लिए कुछ भी देख पाना मुश्किल हो रहा था।”
“अगर मुझे रीमैच मिला तो उसके लिए मैं कार्डियो पर ज्यादा ध्यान दूंगी और नया गेम प्लान तैयार करूंगी। इस हार से मुझे खुद में सुधार करने का अवसर मिला है।”
Fairtex टीम की स्टार ने दोबारा कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। एक तरफ वो मॉय थाई रीमैच के लिए खुद को तैयार कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें जल्द ही अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू की भी उम्मीद है।
इस खाली समय ने वंडरगर्ल को दूसरी चोटों से उबरने में भी मदद की है, जिससे वो अच्छी मानसिकता और पूरी तरह फिट होकर सर्कल में वापसी कर सकें।
उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए कठिनाई भरा दौर रहा क्योंकि मैं हर बार की तरह बहुत कड़ी ट्रेनिंग करना चाहती थी। इस तरह की ट्रेनिंग मेरे लिए बोरिंग है।”
“लेकिन इसने मुझे चोट से उबरने में मदद की है। ना केवल चेहरे की चोट बल्कि कंधे और शरीर की सभी चोटों से मुझे निजात मिली है।”
ये भी पढ़ें: ONE सुपरस्टार्स की स्किल्स से मिलाकर बना एक परफेक्ट मॉय थाई फाइटर