4-औंस के ग्लव्स में इरसल को हैरान करने की फिराक में सिंसामट क्लिनमी – ‘मुझसे भिड़ना उनके लिए अच्छा नहीं होगा’
मार्च में ONE Championship में डेब्यू करने के बाद से सिंसामट क्लिनमी कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने तेजी से खुद को खिताब पाने के रास्ते पर आगे बढ़ाया है।
नीकी होल्ज़कन और लियाम नोलन को लगातार एक के बाद एक नॉकआउट करके उभरते हुए थाई सितारे ने जीत दर्ज कीं। इस तरह उन्होंने खुद को एक खतरनाक एथलीट के रूप में स्थापित कर लिया है।
अब अमेरिकी प्राइमटाइम इस शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए उनका मुकाबला डच-सूरीनामी सुपरस्टार रेगिअन इरसल से होगा।
इरसल को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा, जो पहले ही ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुके हैं और संगठन में उनके नाम 7-0 का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।
हालांकि, सिंसामट का मानना है कि वो ही अकेले ऐसे एथलीट हैं, जो “द इम्मोर्टल” को मलेशिया के अक्षीयता एरीना में रोक सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“मुझे पक्के तौर पर लगता है कि मैं इस फाइट को जीत जाऊंगा। मैं इरसल को भी हरा सकता हूं।
“मैं पहले से कहीं ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और जिस चीज के बारे में मैं फिलहाल सोच रहा हूं, वो उस बेल्ट को घर लाने के बारे में है।
“इस जगह तक आने के लिए मैं कई सारी रुकावटों से होकर गुजरा हूं इसलिए मैं काफी प्रोत्साहित और अनुशासित हूं। अब मैं केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर देख रहा हूं।”
ONE Championship में अपने दबदबे वाली यात्रा के अलावा इरसल पिछले 6 साल से नहीं हारे हैं और शनिवार को होने वाले मुकाबले में वो लगातार 19 फाइट जीतने के विजय रथ पर सवार होकर शामिल होंगे।
हालांकि, प्रोमोशन में ये उनका पहला मॉय थाई मुकाबला होगा, जिसमें वो पहली बार 4-औंस के छोटे ग्लव्स पहनेंगे।
वहीं दूसरी ओर, सिंसामट इन्हीं रूल सेट के अंतर्गत दो गजब के नॉकआउट कर चुके हैं और उन्हें लगता है कि अनुभव से उनका पक्ष भारी रहने वाला है।
थाई एथलीट ने कहा:
“वो किकबॉक्सिंग से मॉय थाई में आ रहे हैं और मुझे लगता है कि इससे मुझे फायदा मिलने वाला है।
“4-औंस के ग्लव्स से भी मुझे फायदा मिलेगा। मुझे छोटे ग्लव्स पसंद हैं। मुझे लगता है कि मेरे पंच तगड़े हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब लगेगा, जब उन्हें ये लगेंगे और मुझसे भिड़ना उनके लिए अच्छा नहीं होगा।
“मैं उनकी कमियां देख सकता हूं, लेकिन मैं ये किसी को नहीं बताने वाला हूं। इसे आप फाइट के दौरान देख सकते हैं। सब लोग देख पाएंगे कि क्या होने वाला है।”
मनोरंजन करने को तैयार सिंसामट, नहीं महसूस कर रहे दबाव
सिंसामट क्लिनमी के शानदार सफर की वजह से उन्हें ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से लगातार परफॉर्मेंस बोनस पाते हुए देखा गया है।
Venum Training Camp के फाइटर ने दिग्गज डच एथलीट नीकी होल्ज़कन को तेज-तर्रार राइट हैंड से पराजित किया था। उसके बाद ही उन्होंने ब्रिटिश पावरहाउस लियाम नोलन को लेफ्ट हुक से नॉकआउट कर दिया था। इस तरह उन्होंने खुद को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में सबसे तेजी से उभरते हुए सितारों में शामिल कर लिया है।
हालांकि, इसके बावजूद सिंसामट को रेगिअन इरसल के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच से पहले प्रदर्शन करने का दबाव नहीं महसूस हो रहा है। इसकी जगह हमेशा की तरह वो बेहतर माइंडसेट के साथ मुकाबले में शामिल होंगे, जिसमें उन्हें शानदार नतीजा हासिल करने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा:
“व्यक्तिगत तौर पर, ये नहीं कह सकता हूं कि मैं सबसे मनोरंजक फाइटर हूं। मैं चाहता हूं कि फैंस मेरी फाइट देखें और ये तय करें कि ONE Championship में मैं सबसे मनोरंजक फाइटर हूं या नहीं।”
“मैं अपनी बात करूं तो मुझे फाइट करना पसंद है। मैं फाइट में अपना पूरा जोर लगा देता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि फाइट जितनी ज्यादा संभव हो सके उतनी मनोरंजक हो।”