वू सुंग हूं ने मात्र 18 सेकंड में योडकाइकेउ फेयरटेक्स को नॉकआउट किया
“डायनामिक” वू सुंग हूं सात मैचों की विनिंग स्ट्रीक, जिनमें छह नॉकआउट जीत, के साथ ONE Championship में डेब्यू कर रहे थे। और अब उन्होंने ONE: BAD BLOOD में इन आंकड़ों को एक पायदान और ऊपर चढ़ा दिया है।
इस दक्षिण कोरियाई एथलीट ने ONE फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन के इतिहास का दूसरा सबसे तेज नॉकआउट स्कोर किया, जिसमें उन्होंने थाई स्ट्राइकर योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स को शुक्रवार, 11 फरवरी को हुए मुकाबले में केवल 18 सेकेंड में शिकस्त दे दी।
जैसा कि उम्मीद थी योडकाइकेउ तेजी से आगे बढ़े और अपने विरोधी की लेग और बॉडी पर लेफ्ट किक बरसाने लगे।
लेकिन थाई एथलीट अगला हमला करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो “डायनामिक” ने उसका जवाब शॉर्ट लेफ्ट हुक से दिया और फिर उन्हें ओवरहैंड राइट मारा।
जबड़े पर हुए इस ताकतवर प्रहार को “Y2K” सह नहीं पाए और जहां खड़े थे, वहीं गिर गए। उसके बाद वू ने उन्हें दो पंच और लगाए और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने मुकाबले को वहीं समाप्त घोषित कर दिया।
वू के इस धमाकेदार फिनिश ने उनके रिकॉर्ड को बढ़ाकर 9-2 कर दिया और पहले से बेहतरीन फ्लाइवेट MMA डिविजन में हलचल मचा दी है।
वो साउथ कोरिया की Team Mad के सबसे नए प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने ONE में अपना प्रभाव बनाया है। इसके साथ ही वो लाइटवेट किंग ओक रे यूं और #3 रैंक की एटमवेट कंटेंडर हैम सिओ ही के साथ शामिल हो गए हैं।
उन्होंने कमेंटेटर मिच चिल्सन को मुकाबले के बाद बताया, “मुझे अपने हाथों और अपनी ताकत पर विश्वास था तो इसलिए मैंने ऐसी ही उम्मीद की थी।”
“डायनामिक” ने जिस चीज की उम्मीद नहीं की थी, वो था 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस, जिसे ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने मुकाबले के तुरंत बाद उन्हें देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स