ONE Fight Night 3 में डबल चैंपियन बनने को प्रतिबद्ध हैं रेगिअन इरसल – ‘इतिहास रचने का मौका’

Regian Eersel Arian Sadikovic ONE156 1920X1280 75

अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल अपनी 6 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को जारी रखने की चाह को साथ लिए सबसे पहले ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में उतरेंगे।

ONE Fight Night 3 में उनका सामना थाई स्टार सिंसामट क्लिनमी से होगा, जिन्हें हराकर डच-सूरीनामी एथलीट दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

अगर इरसल जीते तो उनकी खूब वाहवाही होगी क्योंकि वो ONE में डबल चैंपियन बन चुके होगे।

अब लगातार 19 मैच जीतकर (जिनमें से 7 जीत ONE में आई हैं) “द इम्मोर्टल” अपनी स्ट्रीक को जारी रखने के संबंध में कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने ONEFC.com से कहा:

“मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा क्योंकि मैं पिछले 6 सालों से ये सब कर रहा हूं और इसके बारे में सोचकर मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। मैं 6 सालों से अपराजित हूं। ऐसे बहुत कम फाइटर्स हैं, जिन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की हो, लेकिन मैं सर्कल में दाखिल होने से पहले स्ट्रीक के बारे में नहीं सोच रहा। मेरा ध्यान अपने विरोधी को हराकर शानदार जीत दर्ज करने पर है।”

इरसल चाहे अपनी उपलब्धियों का ज्यादा गुणगान ना करते हों, लेकिन वो अपने सामने आए अवसर से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

इरसल के लिए 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं बल्कि सूरीनामी लोगों के लिए भी एक ऐतिहासिक जीत होगी।

29 वर्षीय स्टार ने कहा:

“मैं अगर मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत पाया तो मैं इतिहास रच दूंगा। ये जीत मेरे देश, सूरीनाम, वहां के लोग और मेरी टीम के लिए भी ऐतिहासिक होगी। मैं अगर ऐसा कर पाया तो मेरा नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।”

सिंसामट की चुनौती का इरसल को नहीं है कोई डर

ONE Fight Night 3 में रेगिअन इरसल के सामने एक बेहद कठिन चुनौती है।

थाईलैंड के टॉप फाइटर्स में से एक सिंसामट क्लिनमी कॉम्बैट खेलों से जुड़े एक फेमस परिवार से आते हैं और इस साल ONE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक रहे हैं।

उन्होंने मार्च में ONE X में नीकी होल्ज़कन को नॉकआउट कर सबको चौंका दिया था और उसके 4 महीनों बाद लियाम नोलन को भी शानदार अंदाज में नॉकआउट किया।

थाई स्टार को शानदार लय प्राप्त है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लेकिन ‘द इम्मोर्टल’ को इसका कोई डर नहीं है।

उन्होंने सिंसामट के संबंध में कहा:

“मुझे उनसे डर नहीं लग रहा लेकिन वो थाईलैंड से आते हैं, जो मॉय थाई का गढ़ है।।

“इसलिए मैं उनके लिए एक बाहरी व्यक्ति हूं, लेकिन मैं इस तरह से नहीं सोच रहा। मैं सर्कल में उतरने के बाद एक अलग इंसान बन जाता हूं क्योंकि मेरे अंदर एक मॉन्स्टर जन्म ले चुका होता है, जिन्हें अपने विरोधी को क्षति पहुंचाना बहुत पसंद है। इसलिए देखते हैं कौन बेहतर साबित होता है।”

अपने विरोधी के गेम प्लान के बारे में सोचने के बजाय लाइटवेट किकबॉक्सिंग किंग अपने प्लान के बारे में सोच रहे हैं।

वो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए एक और टॉप लेवल के फाइटर को मात देकर स्ट्राइकिंग आर्ट्स में अपनी विरासत को आगे बढ़ाने पर जोर देना चाहते हैं।

इरसल ने कहा:

“मैं अपनी विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मेरा नाम ‘द इम्मोर्टल’ है और मैं लोगों को इसका मतलब समझाना चाहता हूं। मेरी विरासत तभी मजबूत होगी, जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए टॉप लेवल फाइटर्स को हराऊंगा।

“मैं सर्कल में घुसते वक्त यही सोच रहा होता हूं कि सामने वाला एथलीट मेरी विरासत को कमजोर करने यहां आया है, लेकिन मैं किसी हालत में ऐसा नहीं होने दूंगा।”

जहां तक गेम प्लान की बात है, इरसल इस संबंध में कुछ कहने से बचते हुए नजर आए।

मगर उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी जरूर की कि मुकाबला किस तरीके से आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा:

“मैं सर्कल में जाकर उनपर खतरनाक अटैक करूंगा। इसलिए देखते हैं कि हम दोनों में से कौन अंत तक खतरनाक शॉट्स लगाने में सक्षम है।”

न्यूज़ में और

Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3