अगासा को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचना चाहते हैं शी वेई
“द हंटर” शी वेई की ONE में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब उस बुरे दौर को भुलाते हुए वो मजबूती से ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं।
शुक्रवार, 28 मई को ONE: FULL BLAST में चीनी एथलीट का सामना भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार कांथाराज अगासा “कन्नाडिगा” से होगा और वो इस को-मेन इवेंट मुकाबले को हर दृष्टि से यादगार बनाना चाहते हैं।
24 वर्षीय स्टार ने कहा, “केवल एक कंटेंडर बने रहना मेरा प्लान नहीं है, मेरा लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है।”
शी पहले भी दिखा चुके हैं कि वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर कितने अडिग हैं।
उन्होंने जनवरी 2019 में ONE Hero Series को जॉइन किया था, जहां उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ONE Championship के मेन रोस्टर में जगह मिली।
चीनी डेवलपमेंटल लीग में उन्होंने लगातार 4 मैचों में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी, वहीं उसी साल दिसंबर में ONE Warrior Series 9 में उभरते हुए फिलीपीनो स्टार रॉकी बैक्टोल को फिनिश किया।
- भारतीय MMA स्टार कांथाराज अगासा के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
- सैमापेच vs कुलबडम: जीत के 4 तरीके
- ONE: FULL BLAST में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी
इसी बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली और वो यहां आने को लेकर बहुत खुश थे।
उन्होंने कहा, “मैं ONE Hero Series से ONE Championship में आने वाला पहला एथलीट रहा।”
“ये सफर मेरे लिए आसान नहीं रहा। मैंने लगातार 5 मैच जीते और सभी मैचों में अपने विरोधी को फिनिश किया, जिनमें से 4 चीन के सबसे खतरनाक फाइटर्स के खिलाफ आए।”
विनिंग स्ट्रीक के शानदार मोमेंटम को साथ लिए जनवरी 2020 में ONE: FIRE & FURY में अपने डेब्यू मैच में उन्हें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर डैनी “द किंग” किंगड का सामना करना था।
दोनों के बीच 3 राउंड्स तक बेहद कांटेदार टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में जीत किंगड को मिली।
“द हंटर” उस हार से निराश थे, लेकिन #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर को टक्कर देकर उन्होंने दिखा दिया था कि वो अन्य टॉप कंटेंडर्स के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
चीनी एथलीट ने कहा, “मैं ONE डेब्यू में डैनी किंगड के खिलाफ अपनी कठिन चुनौती को पार कर चुका हूं। सच कहूं तो मैं आज भी यही कहूंगा कि उस मैच में जीत मुझे मिलनी चाहिए थी, लेकिन अब वो सब इतिहास का हिस्सा बन चुका है।”
शी को ये भी अहसास है कि Sunkin International Fight Club में ट्रेनिंग के दौरान सुधार कर और कुछ मैचों में जीत उन्हें जल्द ही ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिला सकती है।
इसी मानसिकता के साथ उन्होंने ONE: COLLISION COURSE में सर्कल में वापसी की, जहां उन्हें चान रोथाना पर तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से विजय प्राप्त हुई।
इस शुक्रवार ONE: FULL BLAST में वो अगासा को हराकर अपने सपने को पूरा करने की ओर एक और कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि भारतीय ग्रैपलिंग स्टार भी चीनी स्ट्राइकर की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं, लेकिन “द हंटर” भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शी ने कहा, “मेरी जीत का सिलसिला दोबारा से शुरू होने वाला है और जल्द ही मैं चीन का सबसे पहला पुरुष वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचूंगा।”
ये भी पढ़ें: ONE डेब्यू में भारतीय स्टार अगासा ने शी वेई को फिनिश करने का प्लान बनाया