शी वेई ने रोथाना को तकनीकी नॉकआउट से हराकर ONE Championship में पहली जीत हासिल की
ONE: COLLISION COURSE की पहले बाउट में “द हंटर” शी वेई ने कंबोडियाई सुपरस्टार चान रोथाना को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
शुक्रवार, 18 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में चीनी एथलीट ने अपनी खतरनाक पंचिंग पावर से रोथाना को तीसरे राउंड में TKO (तकनीकी नॉकआउट) से मात दी।
अपने ताकतवर पंच से शुरुआत कर शी ने पहले से ही इरादे साफ कर दिए थे। “द हंटर” ने आगे बढ़कर अपने लेफ्ट हुक के साथ-साथ एक बेहद ताकतवर राइट हैंड से वार किया, लेकिन रोथाना उससे बाल-बाल बचे।
फनोम पेन्ह निवासी ने अपनी किक्स से शी से दूरी बनानी चाही, लेकिन ONE Hero Series चीन कॉन्ट्रैक्ट विजेता ने अपनी दूरी को घटाते हुए रोथाना को सर्कल की दीवारों पर धकेला और फिर जोर से खींचकर जमीन पर पटक दिया।
ग्राउंड पर, “द हंटर” ने आक्रमण में कोई कसर ना छोड़ी। उन्होंने पंच के साथ-साथ साइड कंट्रोल से कई ताकतवर एल्बो से वार किया और पहले पांच मिनट में अपनी बढ़त बना ली।
रोथाना जानते थे कि वो मैच में पीछे छूठ रहे हैं और इसलिए उन्होंने दूसरे राउंड की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की। Selapak और FFG के प्रतिनिधि ने अपने दाहिने पैर से प्रहार किया, जो शी के सिर पर जा लगा और उन्होंने इसी प्रकार से बढ़त बनानी चाही।
कंबोडियाई एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी पर कई बार राइट क्रॉस से वार करना चाहा, पर शी टस से मस नहीं हुए और अपने ताकतवर पंच से डटकर सामना किया।
रोथाना अपनी किक्स और हाथों से निशाना साधते रहे पर उनके आक्रमण में कमी आने लगी थी। इस ढील ने “द हंटर” को मुकाबले में नियंत्रण वापिस हासिल करने में मदद की, जब उन्होंने राउंड के दूसरे भाग में कई लो किक्स, लेफ्ट हुक और ताकतवर राइट हैंड से वार किया।
तीसरे राउंड की शुरुआत दोनों ही एथलीट्स ने सर्कल के बीच से की और अपने स्टैंड-अप मुकाबले को जारी रखा। रोथाना ने एक राइट लो किक से शी की जांघ पर हमला किया, जिसका जवाब चीनी स्टार ने अपने मुक्कों से दिया।
शी ने अपने विरोधी पर दबाव बनाना जारी रखा और उनकी लो किक्स का जवाब अपने हाथों से देते रहे। इस दृढ़ता का फल उन्हें जल्द ही मिला, जब रोथाना ने एक ताकतवर प्रहार कर अपने चेहरे को डिफेंड ना करते हुए पीछे कदम रखा।
“द हंटर” का एक सीधा राइट काउंटर अपने निशाने पर लगने से बाल-बाल बचा, लेकिन उनका लेफ्ट हुक कंबोडियाई एथलीट के जबड़े पर जा लगा और वो जमीन पर गिर गए।
शी ने जल्दी से ग्राउंड एंड पाउंड से आखिरी राउंड के 1:39 मिनट में TKO से ग्लोबल स्टेज पर पहली जीत प्राप्त की।
उभरते चीनी स्टार का रिकॉर्ड अब 12-3 का हो गया है और फ्लाइवेट डिविजन में उनकी ताकत किसी को भी चुनौती दे सकती है।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, क्रीकलिआ Vs. स्टोइका