जिओंग ने रीमैच में टियो को हराकर ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया

“द पांडा” जिओंग जिंग नान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिफनी “नो चिल” टियो को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
3 साल पहले की भिड़ंत के मुकाबले ONE: INSIDE THE MATRIX में टियो का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा और उन्होंने चैंपियन को कड़ी टक्कर दी।
लेकिन शुक्रवार, 30 अक्टूबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडिय में टियो अपनी चीनी प्रतिद्वंदी की आक्रामकता, पंचों और किक्स की सटीकता से पार नहीं पा सकीं और अंत में जिओंग को जीत प्राप्त हुई।
पहले राउंड में टियो सावधानी बरतती हुई नजर आईं और दूर रहकर खुद को जिओंग की स्ट्राइक्स से बचा रही थीं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उन्हें अच्छी लय प्राप्त होने लगी और इसी बीच जैब और लेग किक्स भी लगाईं।
दूसरी ओर चीनी स्टार पंचों की मदद से बढ़त प्राप्त करने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने आगे आकर कुछ दमदार पंच, राइट हैंड और कुछ जबरदस्त लेग किक्स भी लगाईं।
दूसरे राउंड में भी वर्ल्ड चैंपियन ने बढ़त बनानी जारी रखी और पंच लगाती रहीं। इस बीच उन्होंने सिंगापुर की एथलीट को लो किक लगाकर मैट पर भी गिरा दिया था।
“नो चिल” भी टेकडाउन लगाने में सफल रहीं, लेकिन जिओंग तुरंत अपने पैरों पर खड़ी हो गईं और राउंड के अंत में अच्छी बढ़त हासिल की। उन्होंने आर्मलॉक से खुद का बचाव किया और राउंड समाप्त होने तक दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करती रहीं।
तीसरे राउंड में जिओंग ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया, टेकडाउन के प्रयासों से खुद को डिफेंड किया, साथ ही किक्स और पंच लगाए।
टियो जानती थीं कि उन्हें बढ़त प्राप्त करने के लिए आक्रामक रुख अपनाना होगा, इसलिए चौथे राउंड में उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन उनकी आक्रामक स्ट्राइक्स का “द पांडा” पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
Evolve टीम की स्टार ने राइट हैंड लगाकर बढ़त को कायम रखा और टियो से दूरी को कम कर कुछ दमदार पंच भी लगाए।
अंतिम राउंड में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन टियो इस बार कहीं अधिक आक्रामक रुख अपनाते हुए मैच को फिनिश करने के मौके तलाश रही थीं।
उन्होंने जिओंग को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, नी-स्ट्राइक्स लगाईं और उसके बाद उनके द्वारा टेकडाउन को सिंगापुर के फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला।
“द पांडा” के पास अभी भी काफी एनर्जी बची हुई थी, लेकिन उन्हें दमदार शॉट्स का प्रभाव भी झेलना पड़ रहा था। फिर भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से काउंटर अटैक कर खुद को खतरे से बाहर निकाला।
स्ट्रॉवेट चैंपियन ने राउंड के अंतिम क्षणों में कुछ शानदार स्ट्राइक्स लगाईं और उसके बाद तीनों जजों ने जिओंग के पक्ष में फैसला सुनाया। ये चीनी स्टार का लगातार चौथा वर्ल्ड टाइटल डिफेंस रहा।
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, आंग ला Vs. डी रिडर