जिओंग ने निकोलिनी को हराकर इतिहास रचा
“द पांडा” जिओंग जिंग नान ने ONE: EMPOWER में लगातार पांचवीं बार अपने ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर इतिहास रच दिया है।
शुक्रवार, 3 सितंबर को जिओंग ने 13 बार की ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मिशेल निकोलिनी को 5 राउंड तक चले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया।
पहला राउंड “द पांडा” के प्लान अनुसार आगे बढ़ा। उन्होंने निकोलिनी के टेकडाउन के प्रयासों को विफल करते हुए बढ़त बनाई।
ग्रैपलिंग से दूर रहते हुए जिओंग ने BJJ सुपरस्टार को दमदार पंच और किक्स लगाकर क्षति पहुंचाई।
एक राइट हैंड के प्रभाव से निकोलिनी मैट पर जा गिरी थीं, जिसके बाद चीनी एथलीट ने पहले ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया लेकिन उसके बाद पीछे हट गईं।
दूसरे राउंड में जिओंग ने सूझबूझ भरा अटैक किया, अपनी विरोधी के टेकडाउन के प्रयासों को एक बार फिर विफल किया और स्ट्राइक्स लगाने के मौकों की तलाश की। Evolve टीम की एथलीट ने लो किक्स लगाकर निकोलिनी को मैट पर गिरा दिया था।
चीनी एथलीट को सावधानी बरतने का अहसास तब हुआ, जब सबमिशन स्पेशलिस्ट ने उनपर फुट लॉक लगाया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।
तीसरे राउंड में जिओंग ने पहले जैसी रणनीति अपनाई। उन्होंने दूर रहकर पंच और लो किक्स लगानी जारी रखीं। “द पांडा” की एक किक मिस हो गई थी, जिसका फायदा उठाकर निकोलिनी ने बैक कंट्रोल प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन जिओंग उससे बच निकलीं।
कुछ समय बाद जिओंग ने अपनी प्रतिद्वंदी को मैट पर गिराया, कई दमदार स्ट्राइक्स लगाईं और राउंड के अंत तक गार्ड पोजिशन में बनी रहीं।
डिफेंडिंग चैंपियन ने अंतिम राउंड्स में भी बढ़त बनाए रखी और यहां से उनका गेम प्लान और भी बेहतर होना शुरू हुआ। चीनी एथलीट लो किक्स लगाने के अलावा और ओवरहैंड राइट को लैंड कराने के मौके तलाश रही थीं। वहीं निकोलिनी ने आगे आकर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन “द पांडा” अपनी शानदार मूवमेंट की मदद से बचने में सफल हो रही थीं।
अंतिम राउंड में ब्राजीलियाई एथलीट के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वो जिओंग पर बढ़त बनाने में नाकाम साबित हो रही थीं। “द पांडा” ने अपनी विरोधी के पैरों पर अटैक किया और जब निकोलिनी का एक शॉट लैंड हुआ, जिओंग अगले ही पल पीछे हट गईं।
मैच “द पांडा” की पकड़ में आ चुका था और अंतिम समय तक उन्होंने अटैक करना जारी रखा। परिणाम अब औपचारिकता मात्र था क्योंकि तीनों जजों ने जिओंग के पक्ष में फैसला सुनाया था।
इस जीत से जिओंग का रिकॉर्ड 16-2 हो गया है और अब ONE इतिहास की सबसे सफल विमेंस चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के 4 सफल टाइटल डिफेंस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स