जिओंग ने मियूरा को हराकर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया
“द पांडा” जिओंग जिंग नान ने ONE: HEAVY HITTERS में अपने गेम प्लान पर सही तरीके से अमल करते हुए ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया है।
मौजूदा चैंपियन ने शुक्रवार, 14 जनवरी को #4 रैंक की कंटेंडर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया और अब जिओंग डिविजन की टॉप-4 कंटेंडर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी हैं।
इस जीत के साथ उन्होंने ONE के इतिहास की सबसे प्रभावशाली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन होने के रिकॉर्ड को बेहतर किया क्योंकि ये उनका छठा वर्ल्ड टाइटल डिफेंस रहा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 5 राउंड तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला, इस दौरान जिओंग ने जापानी एथलीट के सभी टेकडाउंस को विफल किया। यानी पूरे मैच के दौरान मियूरा को अपना ट्रेडमार्क “अयाका लॉक” लगाना का मौका मिला ही नहीं।
जब “ज़ोम्बी” सिंगल-लेग टेक डाउन के लिए आगे आईं, तभी जिओंग ने अपने पैरों को चौड़ा कर दिया। वहीं मियूरा के डबल-लेग टेकडाउन के खिलाफ भी चीनी एथलीट का डिफेंस शानदार रहा।
इस रणनीति के असफल होने के बाद चैलेंजर ने बॉडी लॉक टेकडाउन की कोशिश की, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन उससे भी बच निकलीं। यहां तक कि मियूरा के हिप थ्रो भी इस फाइट में कारगर साबित नहीं हो रहे थे।
“द पांडा” की ओर से शानदार डिफेंसिव गेम देखने को मिला, लेकिन आगे चलकर उनका अटैक करने का तरीका भी बहुत खतरनाक रहा।
टेकडाउन से बचने के दौरान भी जिओंग अटैक कर रही थीं और फाइट के दौरान उन्होंने निरंतर लो किक्स लगाकर मियूरा को क्षति पहुंचानी जारी रखी। वहीं टेकडाउन की कोशिश के बाद मियूरा खुद को डिफेंड कर पाने की पोजिशन में नहीं होती थीं इसलिए चीनी एथलीट मौके का फायदा उठाकर उन्हें दमदार किक्स लगाती रहीं।
फाइट से पहले इंटरव्यू में वर्ल्ड चैंपियन ने कहा था कि वो मियूरा को नॉकआउट करना चाहती हैं, लेकिन मियूरा किसी भी हालत में स्टैंड-अप फाइटिंग नहीं करना चाहती थीं।
पांचवें राउंड में एक समय पर “द पांडा” का सब्र टूटने लगा था इसलिए उन्होंने जापानी ग्रैपलर की ओर स्ट्राइकिंग करने का इशारा किया। उस समय तक “द पांडा” की जीत तय हो चली थी और जजों का फैसला केवल एक औपचारिकता थी।
इस जीत के साथ जिओंग का रिकॉर्ड 17-2 का हो गया है। जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि वो एक बार फिर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करना चाहती हैं और ये टाइटल अभी “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के पास है।
ये भी पढ़ें: ONE: HEAVY HITTERS: सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स