7 सितंबर को ONE 168: Denver के लिए जिओंग Vs. स्टैम्प, हैगर्टी Vs. सुपरलैक वर्ल्ड टाइटल सुपर फाइट्स की घोषणा
दो धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन मुकाबले कार्ड को हेडलाइन करेंगे, जब शनिवार, 7 सितंबर को ONE Championship की संयुक्त राज्य अमेरिका में वापसी होगी।
कोलोराडो के डेनवर में स्थित बॉल एरीना में होने वाले ONE 168: Denver के मेन इवेंट में मौजूदा एटमवेट MMA चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स का सामना ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए “द पांडा” जिओंग जिंग नान से होगा।
इसके अलावा जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को मौजूदा फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
जिओंग ने 2018 में पहले विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को जीतने के बाद से उस पर कब्जा किया हुआ है।
तब से “द पांडा” अपने खिताब को सात बार डिफेंड कर चुकी हैं, जो कि उन्हें प्रमोशन के इतिहास की सबसे सफल महिला एथलीट बनाता है।
चीनी फाइटर ने पूरे डिविजन की लगभग हरेक फाइटर का सामना किया है और अब उनकी टक्कर तीन-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन से होने जा रही है।
स्टैम्प ने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का रुख किया था।
साल 2021 में थाई मेगास्टार ने ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट जीती और फिर 2023 में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया, जब ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए “हैमज़ैंग” हैम सिओ ही को हराया।
एक अनुभवी स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट स्टैम्प को जिओंग के साथ टक्कर लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और वो मौजूदा चैंपियन को पुरानी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले ज्यादा छका सकती हैं।
ये वर्ल्ड टाइटल मैच Fairtex Training Center की प्रतिनिधि के लिए काफी जल्दी होगा क्योंकि वो 8 जून को होने वाले ONE 167 में डेनिस ज़ाम्बोआंगा के खिलाफ अपने ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगी।
ONE बेंटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैगर्टी अपनी मॉय थाई बेल्ट को पुराने प्रतिद्वंदी सुपरलैक के खिलाफ डिफेंड करेंगे और उनके मन में बदला लेने की बात होगी।
“द किकिंग मशीन” ने ONE के बाहर 2018 में हैगर्टी को हराया था, लेकिन उस मुकाबले के छह साल बाद “द जनरल” में बहुत बदलाव आ गया है।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने पिछले साल पूरी दुनिया को चौंका दिया था, जब उन्होंने थाई दिग्गज नोंग-ओ को पराजित कर बेंटमवेट बेल्ट जीती थी।
फिर पिछले नवंबर में उन्होंने फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर किकबॉक्सिंग बेल्ट पर कब्जा किया। इसके अलावा उन्होंने फिलिपे लोबो को मात देकर अपनी मॉय थाई बेल्ट का बचाव किया था।
वहीं सुपरलैक भी काफी समय से हैगर्टी के ताज पर नजरें लगाए हुए हैं।
ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर को इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है और साबित करना चाहेंगे कि वो दूसरे भार वर्ग में भी कमाल कर सकते हैं।
लगातार 11 मैच, जिनमें टकेरु सेगावा और रोडटंग जित्मुआंगनोन पर जीत शामिल है, जीतने वाले “द किकिंग मशीन” 7 सितंबर को अंग्रेज प्रतिद्वंदी को हरा पाए तो अपनी विरासत को बहुत आगे बढ़ा देंगे।
ONE 168: Denver के लिए टिकटों की बिक्री 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे (माउंटेन टाइम के अनुसार) से Ticketmaster पर शुरु होगी। फैंस एक्सक्लूसिव प्री-सेल टिकटें खरीदने के लिए सुबह 10 अप्रैल को (माउंटेन टाइम के अनुसार) यहां रजिस्टर कर सकते हैं।
एक्सक्लूसिव कॉर्पोरेट ग्रुप टिकट पैकेज यहां बनाए जा सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।