ONE Friday Fights 89 में खोमुतोव को हराकर योड-आईक्यू की लगातार पांचवीं जीत, खुनसुएक का लाजवाब प्रदर्शन
ONE Championship ने 29 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Friday Fights 89 के जरिए शानदार मार्शल आर्ट्स एक्शन पेश किया।
इवेंट में 11 धमाकेदार मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स शामिल थीं और यादगार मुकाबले देखने को मिले।
अगर आपने एशिया प्राइमटाइम पर हुए शो को मिस कर दिया तो यहां जानिए कि इसमें क्या-क्या हुआ।
योड-आईक्यू ने खोमुतोव को करीबी मैच में पराजित किया
योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने ONE Championship में लगातार जीत के सिलसिले को पांच कर दिया, जब उन्होंने बेंटमवेट मॉय थाई मैच में किरिल खोमुतोव को विभाजित निर्णय से मात दी।
खोमुतोव ने तेज शुरुआत की, लेकिन थाई स्टार जल्द ही लय पकड़ते दिखे। तीनों राउंड जोरदार एक्शन देखने को मिला।
अंत में जजों ने योड-आईक्यू को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया। इससे उनका ONE रिकॉर्ड 7-1 और करियर रिकॉर्ड 122-36 हो गया।
पाटकनिन ने पेटनमखोंग को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की
पाटकनिन सिंबीमॉयथाई ने 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पेटनमखोंग ने पहले राउंड में लेफ्ट हुक से वार किया। इसका जवाब पेटनमखोंग ने बॉडी किक से दिया और दूसरे राउंड में उन्होंने लय पकड़ी। पाटकनिन ने तीसरे राउंड में लाओस के स्टार को वन-टू कॉम्बिनेशन से गिराया।
तीन राउंड के बाद जजों ने पाटकनिन के पक्ष में सर्वसम्मत निर्णय से फैसला सुनाया और उनका करियर रिकॉर्ड 83-18 हो गया।
तीन राउंड के यादगार मुकाबले में टोंगलैमपून की मुंगकोर्न पर जीत
टोंगलैमपून एफए ग्रुप और मुंगकोर्न बूमदेक्सन के 119-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले को जिसने भी देखा, वो खुशी के झूम उठा।
दोनों ने शुरुआत से ही एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अटैक की गति दोनों के पक्ष में जाती दिखी।
अंत में करीबी और धुंआधार एक्शन के बाद जजों ने टोंगलैमपून को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया। इसने उनके ONE Championship रिकॉर्ड को 5-0 और करियर रिकॉर्ड को 46-12 कर दिया।
सेंटोस टोबायस ने घातक लिवर शॉट से महाहिन को फिनिश किया
डियोनेथा सेंटोस टोबायस को 118-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में महाहिन पेटकियटपेट को नॉकआउट करने में सफलता मिली।
24 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार ने दूसरे राउंड के अंतिम पलों में महाहिन के लिवर पर एक परफेक्ट पंच मारा, जिसके बाद वो नीचे गिर पड़े। रेफरी ने 2:50 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया। ये सेंटोस टोबायस के करियर की 36वीं जीत रही।
लोथोंग ने सोंगपैंडिन को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया
लोथोंग क्रुआयनाइमुआनजिम ने शानदार अंदाज में डेब्यू करते हुए 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सोंगपैंडिन चोर केउविसेट को बेहतरीन तरीके से नॉकआउट किया।
फाइट शुरु होने के बाद से दोनों तरफ से अटैक की झड़ी लगती देखी गई। लेकिन दूसरे राउंड में लोथोंग ने सोंगपैंडिन को एक परफेक्ट राइट हैंड जड़कर 1:22 मिनट पर मैच समाप्त कर दिया।
डेब्यू मैच में आई जीत ने थाई स्टार के रिकॉर्ड को 55-13 कर दिया है।
पास्कल ने ONE डेब्यू में पेटकिरी को तीन बार नॉकडाउन किया
पोल पास्कल ने 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेटकिरी पोंगसेवनफार्म को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर ONE Championship में धमाकेदार शुरुआत की।
स्पैनिश स्टार ने पहला नॉकडाउन लेफ्ट हुक, दूसरा राइट हैंड और तीसरा वन-टू कॉम्बिनेशन से हासिल कर मैच को 2:55 मिनट पर TKO से जीतने में सफलता पाई। अब उनका करियर रिकॉर्ड 23-4 हो गया है।
खुनसुएक ने हेड किक से सियासरानी को नॉकडाउन किया
खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप ने पिछली हार से उबरते हुए फेदरवेट मॉय थाई मैच में मोहम्मद सियासरानी को तीन राउंड तक छकाया।
थाई स्टार ने हाई किक लगाकर पहले राउंड में सियासरानी को नॉकडाउन किया। उसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में भी अटैक जारी रखे।
अंत में जजों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया। इस जीत ने उनके करियर रिकॉर्ड को 100-11 और ONE रिकॉर्ड को 2-1 कर दिया।
यूनुसोव ने छबीबी को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा
युवा सनसनी रुस्तम यूनुसोव ने 138-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में अपनी स्ट्राइकिंग का जलवा दिखाते हुए तौफीक छबीबी को फिनिश किया।
यूनुसोव ने दूसरे राउंड में उनके शरीर पर स्ट्राइक्स लगाकर मोरक्को के स्टार को कैनवास पर भेजा। फिर यूनुसोव ने एक घातक एल्बो और नी अटैक से 2:58 मिनट पर मैच को खत्म कर दिया।
इस नॉकआउट जीत ने उनके ONE Championship रिकॉर्ड को 3-0 और करियर रिकॉर्ड को 12-0 कर दिया है।
इस्मोइलजोनोव ने रिकीटो को पछाड़ा
उज़ैर इस्मोइलजोनोव ने बेंटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले के तीनों राउंड में रिकीटो को पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की।
इस्मोइलजोनोव और रिकीटो ने तीनों राउंड तक एक दूसरे पर अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन आखिर में जजों ने Team Mehdi Zatout के स्टार को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित कर रिकॉर्ड 21-4 कर दिया।
टैनटैंग ने सूजी को दिलचस्प मॉय थाई फाइट में मात दी
टैनटैंग सुआनसुनंधाजिम ने वकाना सूजी पर तीन राउंड तक अटैक कर एटमवेट मॉय थाई मैच में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
20 वर्षीय स्टार ने आक्रामक शुरुआत करते हुए जापानी विरोधी की टांग पकड़कर तेज-तर्रार काउंटर पंच लगाए। उनका अटैक इसी तरह आखिर तक चला।
इस तरह जजों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित कर रिकॉर्ड को 61-12 कर दिया।
क्विरांटे ने मूसाज़ादे को सबमिशन से पराजित किया
मार्विन क्विरांटे ने स्टॉपेज से लगातार दूसरी जीत हासिल की, जब उन्होंने स्ट्रॉवेट MMA फाइट में मूसा मूसाज़ादे को सबमिशन से मात दी।
पहले राउंड के एक्शन के बाद मूसाज़ादे ने दूसरे राउंड में भी टेकडाउन स्कोर किया। लेकिन क्विरांटे ने उनकी पीठ कर कब्जा जमाकर गर्दन दबोच ली और इस तरह 4:03 मिनट पर रीयर-नेकेड चोक से मात दी।
इस जीत ने क्विरांटे के रिकॉर्ड को 6-1 कर दिया।