योशिहीरो अकियामा ने पहले ही राउंड में जबरदस्त नॉकआउट जीत हासिल की

Yoshihiro Akiyama defeats Sherif Mohamed ONE KING OF THE JUNGLE AC 1536

योशिहीरो “सेक्सी यामा” अकियामा ने ONE: KING OF THE JUNGLE में शरीफ “द शार्क” मोहम्मद पर शुरुआती हमला कर उनको बेहतरीन तरीके से फिनिश कर दिया।

जापानी-दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शु्क्रवार, 28 फरवरी को बाउट के पहले ही मिनट में कैनवस पर गिरने के बाद खड़ा होना पड़ा। इसके बावजूद “द लॉयन सिटी” में उन्होंने वापसी करते हुए पहले राउंड में नॉकआउट जीत हासिल की।

Yoshihiro Akiyama 🇯🇵🇰🇷 drops Sherif Mohamed 🇪🇬

Martial arts legend Yoshihiro Akiyama 🇯🇵🇰🇷 drops Sherif Mohamed 🇪🇬 with a DEVASTATING right hook for the first-round knockout!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/KOTJWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 28, 2020

मिस्र के मोहम्मद ने इस वेल्टरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच को ताकतवर लूपिंग स्ट्राइक्स के साथ शुरु किया। उन्होंने Team Cloud प्रतिनिधि पर चार्ज किया, उन्हें पीछे जाने पर मजबूर किया। तगड़े पंचों की वजह से अकियामा को गिराने में कामयाब रहे।

अकियामा ने जल्दी दी अपने पैर जमाए और “द शार्क” के वॉर्निंग शॉट्स पर ध्यान दिया। उन्होंने मोहम्मद के आगे बढ़ने से बचने के लिए अपने फुटवर्क का इस्तेमाल किया। उसके बाद उन्होंने गैप्स को तलाशते हुए विरोधी पर शार्प काउंटर अटैक्स करने शुरू कर दिए।

मोहम्मद द्वारा हुक्स लगाने की वजह से “सेक्सी यामा” ने गैप का फायदा उठाया। उन्होंने कई बार विरोधी की चिन पर वार किया। इस तरह अकियामा ने Egyptian Top Team एथलीट को परेशान कर दिया और हेवी लो किक के साथ पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

Yoshihiro Akiyama defeats Sherif Mohamed in Singapore

फिर भी ये प्रयास मिस्र के एथलीट को रोकने के लिए काफी नहीं था लेकिन उनके अग्रेशन ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया। शरीफ उन्हें पंच करने के लिए आगे बढ़ते गए लेकिन उनका एक भी प्रहार सटीक नहीं बैठा। वहीं, पीछे हटते हुए अकियामा का एक पंच उनके चेहर पर पड़ा, जिसने मैच का रुख ही पलट दिया।

“शार्क” कैनवस पर गिरे और जमीन पर अकियामा ने उन्हें एक जोरदार पंच जड़ा। इसके बाद रेफरी ने आकर मैच 3:04 पर रोक दिया और अकियामा के पहले राउंड की जीत पक्की हो गई।

बाउट जीतकर अकियामा ने 15-7 (2 NC) के साथ अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। साथ ही उन्होंने मंच से दक्षिण कोरिया में इवेंट कराने का भी आग्रह किया।

उन्होंने मिच चिल्सन से कहा, “मैं चाहता हूं कि जितनी जल्दी हो सके कोरिया में इवेंट का आयोजन किया जाए।”

ये भी पढ़ें: सैम-ए गैयानघादाओ ने रॉकी ओग्डेन को हराकर एक और वर्ल्ड टाइटल जीता

हमारे सर्वे में हिस्सा लेकर VVIP अनुभव जीतें!

न्यूज़ में और

Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled
Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26
DC 5946
82767
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3