योसूके सारूटा ने गुस्तावो बलार्ट को सावधान किया, जॉनसन-रोडटंग मैच पर भी राय दी
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन योसूके “द निंजा” सारूटा कुछ महीने पहले दोबारा टाइटल जीतने से वंचित रह गए थे, लेकिन 34 वर्षीय स्टार एक बार फिर एक बेहद कठिन चुनौती को पार करते हुए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के करीब पहुंचना चाहेंगे।
इस शुक्रवार, 11 फरवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: BAD BLOOD में जापानी एथलीट का सामना क्यूबा के ओलंपिक रेसलर गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट से होगा।
बलार्ट को अपने वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग गेम, अपने छोटे कद (4 फुट 11 इंच), खतरनाक स्टाइल और अपने लंबे प्रतिद्वंदियों के खिलाफ फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करने के लिए जाना जाता है।
दूसरी ओर, सारूटा अभी #3 रैंक के कंटेंडर हैं और अपने विरोधी के स्किल सेट से बहुत प्रभावित हुए हैं। मगर जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार झेलने के बाद वो एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज कर टाइटल शॉट के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
ONEFC.com को दिए इंटरव्यू में “द निंजा” ने पिछले मैच में हार, बलार्ट के खिलाफ जीत के तरीके, स्ट्रॉवेट डिविजन के नए स्टार और ONE X में होने वाली डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के बीच स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट पर भी अपनी राय दी।
ONE Championship: आपको पिछले साल ट्रायलॉजी बाउट में ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ के खिलाफ हार मिली। किन कारणों से आप हारे?
योसूके सारूटा: केवल परिणाम को छोड़ दिया जाए तो पहले राउंड में फिनिश होने के बाद भी मैं उस फाइट से संतुष्ट हूं। मैंने बहुत अच्छी तैयारी की थी और खुद पर भरोसा था, लेकिन एक ही स्ट्राइक ने सब कुछ बदल कर रख दिया। मगर हर एक मैच का एक विजेता होता है और दूसरे को पराजय झेलनी पड़ती है इसलिए मैंने उस परिणाम को स्वीकार किया।
ONE: उस फाइट से आपने क्या सबक लिया?
सारूटा: मैं फाइट से पहले अपने अंदर जुनून नहीं भर पाया था और मेरा ध्यान केवल रणनीति को अमल में लाने पर था। काश मेरे अंदर उस समय ज्यादा फाइटिंग स्पीरिट होती। मेरे कॉर्नरमैन ने भी मुझसे यही बात कही थी।
मेरे मन में ये बातें चल रही थीं कि मैं सर्कल में क्या करने वाला हूं इसलिए मुझे अपने अंदर जुनून की कमी महसूस हो रही थी और उन्हें नॉकआउट करने को लेकर मेरे मन में संदेह था। मगर इस बार मैं अपनी पूरी ताकत लगाने वाला हूं।
ONE: इस हफ्ते आपकी भिड़ंत गुस्तावो बलार्ट से होगी। ये मैच कैसे तय हुआ?
सारूटा: इससे पहले मुझे पूर्व टॉप-5 कंटेंडर लिटो आदिवांग के खिलाफ फाइट का ऑफर मिला था। मैंने भी Team Lakay के फाइटर के खिलाफ संघर्षपूर्ण मैच की उम्मीद जताई थी। आदिवांग को जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ हार मिली, लेकिन मैं फिर भी उनका सामना करने को बेताब था क्योंकि मैं उन्हें एक टॉप लेवल का फाइटर मानता हूं।
मैं उनसे फाइट करना चाहता था, लेकिन उनके चोटिल होने के कारण फाइट को रद्द कर दिया गया। कुछ समय बाद मुझे गुस्तावो बलार्ट के खिलाफ फाइट का ऑफर मिला। उनका स्टाइल बहुत अलग है और मुझे लगता है कि वो आदिवांग से ज्यादा ताकतवर होंगे इसलिए मैंने ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया।
ONE: बलार्ट के खिलाफ फाइट को लेकर क्या चीज़ें आपके अंदर उत्साह भर रही हैं?
सारूटा: वो एक अनोखे फाइटर हैं और शायद इस दुनिया में उनके जैसा कोई फाइटर नहीं है। स्ट्रॉवेट डिविजन के हिसाब से उनका कद छोटा है और मैंने खुद से छोटे फाइटर्स को कभी नहीं देखा है। उनमें दिलेरी की भी कोई कमी नहीं है।
मैं थाई में 2019 में हुए ONE: DREAMS OF GOLD को देखने गया, तब बलार्ट फ्लाइवेट डिविजन में फाइट कर रहे थे और उनके प्रतिद्वंदी चान रोथाना उनसे करीब 20 सेंटीमीटर लंबे थे। वो अंत तक अपनी स्ट्राइक्स लगाने के साथ अपने विरोधी के मूव्स को ब्लॉक भी करते रहे इसलिए फैंस भी इस तरह के एक्शन को देख उत्साहित हो उठे थे।
वो ओलंपिक रेसलर रहे हैं। मार्शल आर्ट्स में आने से पहले मैं भी एक वर्ल्ड-क्लास एथलीट बनना चाहता था। इस उम्र में एक ओलंपिक लेवल के एथलीट का सामना करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
ONE: बलार्ट का रेसलिंग टैलेंट शानदार है, ये जानते हुए भी क्या आप मानते हैं कि आप उन्हें ग्रैपलिंग में टक्कर दे पाएंगे?
सारूटा: मुझे खुद पर भरोसा है। उनके जितना लंबा ट्रेनिंग पार्टनर ढूंढना संभव नहीं है। इसलिए उनके साथ फाइट करने तक मेरे लिए स्पष्ट अंदाजा लगाना मुश्किल है।
मगर मैं MMA में अनुभव के मामले में उनसे बेहतर हूं। मैं 15 सालों से इस खेल से जुड़ा हुआ हूं और कई तरह के फाइटर्स का सामना किया है। मैं नई तकनीकों के सहारे बढ़त बनाने की कोशिश करूंगा, लेकिन फाइट हमेशा आपके गेम प्लान के हिसाब से आगे नहीं बढ़ती। इसलिए मैंने स्थिति के हिसाब से आने प्लान को बदल कर कई फाइट जीती हैं और इस बार भी ऐसा ही करने वाला हूं।
ONE: क्या आपको लगता है कि वो आपको टेकडाउन कर पाएंगे?
सारूटा: पिछले मैचों में ज्यादा फाइटर्स मुझ पर बढ़त नहीं बना पाए और मैंने अपने स्ट्राइकिंग करने वाले विरोधियों के मूव्स को काउंटर किया। मैं 15 साल से मार्शल आर्ट्स से जुड़ा हूं और बहुत कम मौकों पर टेकडाउन हुआ हूं इसलिए इस बार भी मुझे अपने टेकडाउन होने की उम्मीद बहुत कम है।
ONE: आपके हिसाब से ये मैच किस दिशा में आगे बढ़ेगा?
सारूटा: ये एक जबरदस्त मुकाबला होगा, जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। एक ऐसी स्थिति भी आएगी जब मैं उनके अटैक से बचते हुए बैक कंट्रोल हासिल करूंगा। वहीं मैं उन्हें थकाने के बाद अटैक करना चाहूंगा।
मैं एक संघर्षपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार हूं और उन्हें स्ट्राइक्स या सबमिशन से फिनिश करना चाहता हूं। ऐसा करते हुए मैं अपने लक्ष्य के एक कदम करीब पहुंच जाऊंगा।
ONE: स्ट्रॉवेट डिविजन से कई नए स्टार्स जुड़े हैं। उनके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
सारूटा: स्ट्रॉवेट डिविजन अब बहुत कठिन बनता जा रहा है। जैरेड ब्रूक्स ने कुछ समय पहले ONE को जॉइन किया है, लेकिन मैं उन्हें पिछले 5 या 6 साल से फॉलो कर रहा हूं। मैंने स्ट्रॉवेट डिविजन में आने और Shooto चैंपियन बनने से पहले उनके साथ Wajutsu Keishukai Hearts में ट्रेनिंग की थी। उनके साथ ट्रेनिंग कर मुझे अहसास हुआ कि मेरे डिविजन में उनके जैसा बेहतरीन एथलीट भी है।
जब मुझे पिछले साल उनके ONE में आने के बारे में पता चला तो मैंने सोचा कि किस्मत हमें यहां तक खींच लाई है। उन्हें देख मैं 5 साल पहले चौंक उठा था और तभी से उन्हें टारगेट करता आ रहा हूं क्योंकि मैं उनकी ताकत से वाकिफ हूं। अगर मुझे उनके खिलाफ फाइट का अवसर मिला तो मैं तुरंत उसे स्वीकार कर लूंगा।
ONE: आपके MMA आदर्श डिमिट्रियस जॉनसन 26 मार्च को ONE X में स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में रोडटंग जित्मुआंगनोन से भिड़ेंगे। 2 राउंड्स में मॉय थाई होगा और 2 राउंड्स में MMA, आपके हिसाब से इस फाइट को कौन जीतने वाला है?
सारूटा: ये फाइट दिलचस्प रहने वाली है। ये बहुत बड़ा मुकाबला है, लेकिन एक नए प्रोजेक्ट, ड्रीम मैच और सुपर-फाइट को देखने पर हमेशा एक नए अनुभव का अहसास होता है। जापानी लोगों को ऐसी चीज़ें बहुत पसंद हैं।
मेरे हिसाब से रोडटंग हर बार की तरह फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करेंगे और जॉनसन उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे। मेरे हिसाब से वो दूसरे राउंड में रोडटंग को टेकडाउन करने के बाद सबमिशन से जीत दर्ज करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: बलार्ट की सारूटा को चुनौती: ‘मेरा रेसलिंग और बॉक्सिंग गेम उनसे बेहतर है’