थान ली ने स्टैंड-अप गेम में टांग काई को झकझोरने का दावा किया – ‘मैंने उन्हें हिट किया तो वो नॉकआउट होने वाले हैं’
थान ली अपने अगले ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में दिखाना चाहते हैं कि खेल में कई सारे लेवल होते हैं।
26 अगस्त को ONE 160 में ली को उभरते हुए चीनी स्टार टांग काई के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा।
दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स को अपनी दमदार स्ट्राइकिंग के लिए जाना जाता है और दोनों ने कुल मिलाकर 27 जीत दर्ज की हैं, जिनमें से 24 का परिणाम नॉकआउट से आया है। मगर डिफेंडिंग चैंपियन मानते हैं कि उनके चैलेंजर को एक अलग लेवल के गेम का सामना करना होगा।
वियतनामी-अमेरिकी एथलीट ने कहा:
“टांग काई के पास ऐसे कई मूव्स हैं जो मेरे पास भी हैं। उनकी मूवमेंट काफी अच्छी है और वो खुद को अपने प्रतिद्वंदी से दूरी बनाना अच्छे से जानते हैं। वो तभी करीब आकर अटैक करेंगे, जब उन्हें फायदा मिलने की संभावनाएं अधिक होंगी और खुद को कठिन परिस्थिति में पाकर वो दूर हट जाते हैं। इसलिए ऐसी कई स्किल्स हैं जिनका उपयोग मैं भी करता हूं, लेकिन मैं उनसे बेहतर हूं।
“अगर उन्होंने रेसलिंग करने की कोशिश की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें ग्राउंड पर फिनिश कर सकता हूं। वहीं अगर उन्होंने स्टैंड-अप गेम की राह चुनी, तब आपको एक अच्छे और एक टॉप लेवल के एथलीट के बीच का अंतर दिखेगा।”
टांग काई लगातार 9 मैच जीत चुके हैं, जिनमें लगातार 3 नॉकआउट जीत भी शामिल हैं। इसी रिकॉर्ड के कारण टांग का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को भी नॉकआउट करने का दावा किया है।
मगर ली को कोई डर नहीं है। 50/50 और MidCity MMA टीम के स्टार मानते हैं कि चीनी एथलीट किसी भी तरीके का पैंतरा क्यों ना अपना लें, लेकिन वो दिखाएंगे कि उनका स्टैंड-अप गेम बेहतर है।
36 वर्षीय स्टार ने कहा:
“अगर (टांग) आउटसाइड अटैक्स करते हुए स्नाइपर और निंजा बनने की कोशिश करेंगे तो मैं बता दूं कि ये मेरा गेम है और ऐसा करते हुए हर बार उन्हें हार मिलेगी।
“वहीं अगर वो अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाते हैं तो ये यही उनका सबसे अच्छा चांस होगा। मगर मैं भी इसमें महारत रखता हूं इसलिए इस तरह का अटैक उनके लिए भी दुखदायी रहेगा। अगर मैंने उन्हें हिट किया तो वो नॉकआउट होने वाले हैं।”
थान ली का मानना है कि टांग काई की आक्रामकता उनकी हार की वजह बनेगी
थान ली को तकनीकों का मास्टर कहा जाता है और अगर अगली फाइट में उनके सामने कठिन परिस्थिति भी आई तो भी वो काउंटर करते हुए जीत प्राप्त करना चाहेंगे।
ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन जानते हैं कि टांग काई बहुत आक्रामक तरीके से फाइट करने वाले हैं, लेकिन उन्होंने भी खुद को इस तरह के अटैक का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है।
वो मानते हैं कि टांग को ये रणनीति भारी पड़ने वाली है।
हालांकि चैलेंजर का स्टाइल काफी दिलचस्प है, लेकिन ली का मानना है कि चीनी एथलीट की यही रणनीति उन्हें अटैक करने का मौका देगी। इसके अलावा वो अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को भी कायम रखना चाहते हैं।
ली ने बताया:
“वो हमेशा फिनिश की तलाश में रहते हैं इसलिए वो एक दिलचस्प फाइटर हैं। उन्हें फाइट करते देखने पर सुखद अनुभव मिलता है और वो बहुत अनुशासित भी हैं। मगर कभी-कभी जब आप अटैक कर रहे होते हैं, तब आपके पास डिफेंस के लिए कुछ नहीं बचता?
“चूंकि वो युवा हैं, कम अनुभवी हैं और बेल्ट को जीतने को बेताब हैं इसलिए वो बहुत जल्दबाजी कर सकते हैं और इस मैं स्थिति का फायदा उठाने के लिए पहले से तैयार रहूंगा।
“(मेरे भविष्यवाणी है कि) ये मुकाबला चौथे राउंड में जाएगा, वो टू-थ्री कॉम्बिनेशन लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं उससे बचते हुए उन्हें राइट हैंड लगाकर फिनिश करूंगा।”