झांग: ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए पेटटानोंग पर जीत जरूरी’
2 साल पहले “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग ONE Super Series के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक थे और वो जानते हैं कि अगर उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में बने रहना है तो ONE: REVOLUTION में पेटटानोंग पेटफर्गस पर जीत दर्ज करनी ही होगी।
पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने ग्लोबल स्टेज पर लगातार 3 जीत दर्ज की थीं, लेकिन अब लगातार मैचों में हार के कारण रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
चीनी स्ट्राइकर मानते हैं कि शुक्रवार, 24 सितंबर को उनके सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी, वहीं दूसरी ओर #5 रैंक के कंटेंडर पेटटानोंग भी इसी तरह की स्थिति में फंसे हैं।
झांग ने कहा, “ये हम दोनों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी। जिसे भी हार मिलेगी, शायद वो रैंकिंग्स से बाहर हो जाएगा।”
“मॉय थाई बॉय” ने लगातार मैचों में जीत दर्ज कर डिविजन के टॉप-5 में जगह बनाई थी।
2019 के फरवरी महीने में अपने डेब्यू मैच में उन्होंने कोंग सैम्बो को हराया और उसके बाद मई में पेनिकोस यूसुफ के खिलाफ करीबी मुकाबले को जीता।
अगले मैच में टायलर हार्डकैसल को नॉकआउट कर झांग ने वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया। लेकिन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव के खिलाफ उन्हें चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।
- झांग के खिलाफ जीत दर्ज कर कैपिटन से रीमैच पाना पेटटानोंग का लक्ष्य
- ONE: REVOLUTION में ओक रे यूं को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते क्रिश्चियन ली
- मेहदी ज़टूट की कैपिटन को चुनौती: ‘जंग के लिए तैयार रहो’
इस बीच चीनी एथलीट का हिरोकी अकिमोटो से 2 बार सामना हुआ, लेकिन दोनों बार जजों ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया।
दूसरी ओर लोगों को पेटटानोंग से उनके ONE Super Series डेब्यू में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ वो केवल 6 सेकंड में नॉकआउट हो गए थे। कैपिटन, जो बाद में रामज़ानोव को हराकर नए ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने।
झांग ने कहा, “हम दोनों अजीब सी स्थिति में फंसे हैं। उन्हें 6 सेकंड में नॉकआउट होना पड़ा और मुझे लगातार हार से निजात पानी है।”
मगर हार से किसी मार्शल आर्टिस्ट का करियर खत्म नहीं हो जाता।
इतने ऊंचे लेवल पर सभी को कभी ना कभी हार झेलनी पड़ती है। अब बुरे दौर को पीछे कैसे छोड़ना है, ये बात काफी महत्वपूर्ण होती है।
झांग ने बहुत कड़ी ट्रेनिंग की है और चाहे उनके प्रतिद्वंदी को कैपिटन के खिलाफ एकतरफा हार का शिकार होना पड़ा हो, लेकिन उनका मानना है कि थाई लैजेंड बहुत जबरदस्त अंदाज में वापसी करेंगे।
चीनी एथलीट ने कहा, “पेटटानोंग एक बेहद खतरनाक फाइटर हैं। वो लैजेंड हैं और लोग भी जानते हैं कि वो रिंग में क्या करने की काबिलियत रखते हैं।”
“ONE डेब्यू में किस्मत उनके साथ नहीं रही, इसके बावजूद मैंने इस फाइट के प्रति गंभीर रवैया अपनाया है।”
दोनों वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन 24 सितंबर को एक हार उन्हें अपने लक्ष्य से और भी अधिक दूर ले जाएगी।
चैंपियन बनने की रेस में शामिल होने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें: अपने ONE डेब्यू में यादगार जीत हासिल करना चाहते हैं जेम्स यांग