झांग लिपेंग ने रुसलान एमिलबेक ऊलू को 32 सेकंड में नॉकआउट किया
“द वॉरियर” झांग लिपेंग ने साथी लाइटवेट स्टार रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू के खिलाफ तीन राउंड के मैच की उम्मीद को होगी। लेकिन चीनी एथलीट को फाइट अपने नाम करने में एक मिनट से भी कम समय लगा।
शुक्रवार, 28 जनवरी को ONE: ONLY THE BRAVE के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में झांग ने एमिलबेक ऊलू को मात्र 32 सेकंड में मात देकर अपने ONE Championship रिकॉर्ड को 2-0 कर लिया है।
31 वर्षीय स्टार ने अपने प्रदर्शन से अभी के लिए इस मैच को ‘नॉकआउट ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में जरूर लाकर खड़ा कर दिया है और खुद को टॉप 5 रैंकिंग्स में शामिल करवाने की दावेदारी को मजबूत किया है।
फाइट शुरु होने के बाद दोनों फाइटर्स सर्कल के बीच में आकर एक दूसरे के मूव्स को परखते हुए सही समय पर वार करने का प्रयास कर रहे थे। एमिलबेक ऊलू ने अटैक की शुरुआत करते हुए राइट क्रॉस लगाया, जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होना वाला था।
झांग ने इस पंच को आते देखा और जवाबी हमला करते हुए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन लगया, जिससे “स्नो लैपर्ड” वहीं ढेर हो गए। रेफरी मोहम्मद सुलेमान ने बीच में आकर एक्शन को रोका और Ak-Bars Team के प्रतिनिधि को आगे के अटैक से बचाया।
“द वॉरियर” की जीत इतनी शानदार थी कि ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50,000 यूएस डॉलर बोनस देने का ऐलान किया। इस बात की जानकारी बाउट के बाद इंटरव्यू में कमेंटेटर मिच चिल्सन ने दी।
आपको बता दें कि झांग ने पिछले साल ONE में डेब्यू करते हुए पूर्व लाइटवेट चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग को मात दी थी।
लगातार दूसरी जीत के साथ ही GP Mixed Martial Arts टीम के प्रतिनिधि ने बड़े-बड़े नामों से सुसज्जित लाइटवेट डिविजन, जिसके मौजूदा चैंपियन ओक रे यूं है, में अपना रिकॉर्ड 32-12-2 कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: ONLY THE BRAVE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स