ONE Fight Night 31 की लाइटवेट MMA फाइट में आमने-सामने होंगे झांग लिपेंग और लूकस गेब्रियल

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II के लिए एक अनुभवी और युवा स्टार के बीच शानदार लाइटवेट MMA फाइट की घोषणा की गई है।
3 मई को चीनी दिग्गज “द वॉरियर” झांग लिपेंग का सामना उभरते हुए ब्राजीलियाई स्टार लूकस गेब्रियल से होगा।
दोनों एथलीट्स इस मुकाबले को जीतकर अपनी छाप छोड़ते हुए डिविजन के कंटेंडर बनना चाहेंगे।
35 वर्षीय झांग ने ढेर सारे अनुभव के साथ 2021 में ONE में डेब्यू किया था। वो उम्मीदों पर खरे उतरे और पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग को मात दी।
तब से लेकर अब तक “द वॉरियर” एक जीत के बाद एक हार के रथ पर सवार हैं, लेकिन उनकी फाइट्स कभी भी उबाऊ नहीं होतीं।
अपने हालिया मैच में उन्होंने फिनिशिंग स्किल्स और गजब की ताकत का प्रदर्शन करते हुए वेल्टरवेट MMA कंटेंडर हिरोयुकी टेटसुका को पहले राउंड में ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाकर ढेर किया।
झांग अच्छी तरह से जानते हैं कि लगातार दूसरी स्टॉपेज जीत के चलते उनका वर्ल्ड टाइटल मैच की तरफ बढ़ना थोड़ा आसान हो जाएगा।
लेकिन उनके सामने ब्राजील के सबसे प्रतिभाशाली MMA फाइटर्स में से एक होंगे।
25 वर्षीय गेब्रियल ने ONE Friday Fights के अपने तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कीं और उनका करियर रिकॉर्ड 9-1 का है।
Nova Uniao Phuket टीम के प्रतिनिधि ने पिछली फाइट में चुनौतियों को पार करते हुए तीसरे राउंड में गाज़ीमुराद अमीरझानोव पर सबमिशन जीत हासिल की। ये रूसी स्टार के करियर की पहली हार भी साबित हुई।
एक तरफ गेब्रियल की कोशिश अपने यूएस प्राइमटाइम डेब्यू को खास बनाने पर होगी, वहीं झांग उनके विजय रथ पर विराम लगाने का भरसक प्रयास करेंगे।