एंख-ओर्गिल बाटरखू ने ‘Road To ONE: Mongolia’ का पहला सीजन जीतकर 100,000 डॉलर्स का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया

Enkh Orgil Intro 1200X800

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन ONE Championship™ (ONE) ने Steppe Link Holding के साथ मिलकर हाल ही में Road to ONE: Mongolia के पहले सीजन का समापन किया, जिसमें एंख-ओर्गिल बाटरखू ने 1 लाख यूएस डॉलर्स का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है।

इस 10 एपिसोड की रियलिटी सीरीज में मंगोलिया के टॉप मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स की 2 टीम बनाई गईं, जहां विजेता को ONE रोस्टर में जगह मिलने वाली थी। इवेंट के फिनाले में 2 लाइव इवेंट्स का आयोजन किया गया।

बाटरखू ने बैट-ओचिर बटसाइखन को स्टैप एरीना में हुए फाइनल में एक ही पंच में नॉकआउट कर दिया और इसी के साथ Road to ONE: Mongolia का विजेता घोषित किया गया।

ONE Championship के वाइस प्रेसिडेंट और MMA लैजेंड रिच फ्रैंकलिन ने बाटरखू को कॉन्ट्रैक्ट दिया। फ्रैंकलिन ने इसके अलावा एक अन्य फाइटर डावाजाम्त्स बैटसुरेन को भी फिनाल में सबमिशन जीत के लिए “वॉरियर बोनस” दिया।

फ्रैंकलिन ने कहा, “मैं प्रोफेशनल लेवल की बात करूं तो ये एडिशन Road to ONE सीरीज में मेरे लिए सबसे अच्छा रहा और मैं एंख-ओर्गिल के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। वो एक प्रतिभाशाली फाइटर हैं और जीत के हकदार भी हैं और उम्मीद करता हूं कि वो ONE Championship में भी अपनी गहरी छाप छोड़ेंगे।”

बाटरखू ने कहा, “मैं जीत के बाद भावुक हो गया था। मैं खुश था, डरा हुआ था और उम्मीद भी है, लेकिन साथ ही मेरे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है कि मैं ONE Championship, मंगोलिया के लोगों और अपने समर्थकों को निराश नहीं करना चाहता।”

ONE Championship अब 2023 में Road to ONE: Central Asia के जरिए नए MMA सुपरस्टार्स की तलाश जारी रखेगा।

प्रेस रिलीज़ में और

250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events