ONE Championship का आधिकारिक एनर्जी ड्रिंक बना Monster Energy

ONExMonster

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship™ (ONE) ने Monster Energy के साथ कई वर्षों की पार्टनरशिप की घोषणा की। एनर्जी ड्रिंक्स और अल्टरनेटिव बेवरेजेस में मार्केट लीडर के साथ ONE की ये अब तक की पहली आधिकारिक एनर्जी ड्रिंक साझेदारी है।

ये समझौता 14 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov इवेंट के साथ शुरू हुआ, जिसका सीधा प्रसारण Amazon Prime Video पर यूएस और कनाडा में रात 8 बजे (पूर्वी समय क्षेत्र) से हुआ।

इस समझौते के तहत यूएस और एशिया के प्राइमटाइम लाइव इवेंट्स के प्रसारण के दौरान Monster Energy की ब्रांडिंग 170 देशों से अधिक देशों के साथ ONE के मजबूत सोशल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी की जाएगी। इसमें Monster Energy का लोगो सर्कल के कैनवास पर बना रहेगा। साथ ही “फाइट ऑफ द नाइट” और “एक्शन रीप्ले” सेगमेंट्स के दौरान भी इसकी एक्सक्लूसिव ब्रांडिंग की जाएगी।

इस साझेदारी में एक “वीआईपी फ्लाईअवे टूर” भी शामिल रहेगा, जिसके तहत प्रतियोगिता के विजेता को तीन दिन और दो रातों का खास अनुभव ONE के चुनिंदा टेंटपोल इवेंट्स में मिलेगा। इसमें फ्लाइट, होटल की व्यवस्था, सर्कल साइड टिकटें, बैकस्टेज टूर और एथलीट्स से मुलाकात जैसी वीआईपी सुविधाएं शामिल रहेंगी।

ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने बताया: “हम अपने पहले आधिकारिक एनर्जी ड्रिंक पार्टनर के तौर पर Monster Energy का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं। ONE Championship दुनिया भर के सबसे अच्छे बिजनेस के साथ ही पार्टनशिप करता है और Monster Energy साफतौर पर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में एनर्जी ड्रिंक्स और अल्टरनेट बेवरेजेस की इंडस्ट्री की लीडर है। ऐसे में ONE और Monster के साथ भविष्य को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं।”
 
Monster Energy के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर डैन मैकह्यू ने कहा: “ONE Championship दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मीडिया संपत्तियों में से एक है। वैश्विक पहुंच के मामले में ये NFL, NBA और यूरोप की घरेलू सॉकर लीग्स से कहीं ज्यादा बड़ी है। ये बहुत ज्यादा बड़ी है। हम उनके साथ सर्कल में पहले आधिकारिक एनर्जी ड्रिंक पार्टनर के तौर पर शामिल होकर काफी उत्साहित हैं।”

प्रेस रिलीज़ में और

250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events