ONE 166: Qatar की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शानदार हाइलाइट्स
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship™ (ONE) ने ONE 166: Qatar, प्रस्तुतकर्ता Visit Qatar के लिए मंडोरियन दोहा बॉलरूम में इवेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
इसमें ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग और 10 सुपरस्टार मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल रहे और मीडिया को संबोधित किया।
[ONE 166: Qatar प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो यहां देख सकते हैं]
ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने कहा: “कतर पूरे विश्व में मेरे सबसे पसंदीदा देशों में से एक बन गया है। कतर का इतिहास, संस्कृति, परंपरा और लोगों की दयालुता कमाल की है। मुझे ONE Championship की वजह से दुनिया और पूरे मध्य पूर्व में घूमने का मौका मिला और कतर की जितनी तारीफ करूं उतना कम है।”
“कतर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करता है और इसी तरह ONE Championship भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करता है। यहां वर्ल्ड चैंपियंस, तीन वर्ल्ड टाइटल फाइट्स, मैं इनके लिए बहुत उत्साहित हूं।”
[देखें: ONE 166: Qatar की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस]
ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर ने कहा: “(ये फाइट) एक चीज के लिए है, उन्होंने पिछली बार मुझे हराया था। मुझे तैयारी के लिए एक साल मिला। मैंने हर दिन कड़ी मेहनत की और इस बार अपनी स्किल्स दिखाने के लिए तैयार हूं।”
“मैं इस बार थोड़ा विनम्र होने की तैयारी कर रहा हूं। मेरा मानना है कि मेरे पास उन्हें फिनिश करने की स्किल्स हैं।”
ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन ने कहा: “मैं इस शुक्रवार के लिए तैयार हूं। मैं वहां जाकर तीसरी बेल्ट जीतना चाहता हूं। जैसे मैंने पहले उन्हें नॉकआउट किया था, वैसा ही अब करना चाहता हूं। मैं इस मौके के लिए धन्य हूं। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं शुक्रवार के लिए कितना उत्साहित हूं। ये तीन बेल्ट का समय है।”
ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई ने कहा: “मैं पहला चीनी MMA वर्ल्ड चैंपियन बनकर और इस शुक्रवार के लिए बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं थान ली के खिलाफ होने वाले रीमैच में जीतूंगा। मुझे कतर से प्यार है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं थान ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा।”
ONE अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन थान ली ने कहा: “आप सभी जानते हैं कि मैं जबरदस्त प्रदर्शन करने वाला हूं। वो पहले या दूसरे राउंड में फिनिश होंगे। हमारा कहानी अभी अधूरी है और आखिरी फाइट अभी पूरी नहीं हुई है।”
ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स ने कहा: “मैंने पिछली बार जोशुआ पैचीओ को हराया था। मैं फिर से और बार-बार ये करने के लिए तैयार हूं, जब तक कि जोशुआ पैचीओ का नाम हट नहीं जाता और मैं सर्वश्रेष्ठ स्ट्रॉवेट नहीं बन जाता। मैं महानतम स्ट्रॉवेट हूं।”
“लोग मेरी भूख और ONE Championship में मेरे लक्ष्य को हल्के में ले रहे हैं। मैं जोशुआ पैचीओ को दिखाऊंगा कि कौन बेस्ट है। मैं उन्हें नॉकआउट करना चाहता हूं और उन्हें इस बार फिनिश करूंगा।”
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ ने कहा: “ईमानदारी से कहूं तो मुझे लग रहा है कि मैं मनीला में हूं। यहां बहुत सारे फिलीपीनो फैंस हैं। मैं जिस भी देश में मुकाबला करता हूं, वहां फिलीपीनो होते हैं।
“ONE Championship के एथलीट्स में से एक होने पर मुझे गर्व होता है। मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे इस प्लेटफॉर्म पर जगह दी है ताकि अगली पीढ़ी को प्रेरणा दे पाऊं। अगर आपका कोई सपना है तो उसका पीछा करिए। फिलीपीनो फैंस से कहूंगा कि मैं बेल्ट लेकर घर आ रहा हूं।”
पूर्व ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर ने कहा: “ये हनुमान जी की गदा है। ये भारत के चैंपियन रेसलर्स को दिया जाता है। मेरी एक जीत के बाद मुझे ये महान (रेसलर) दारा सिंह ने दिया था। उस महान विरासत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
ONE हेवीवेट MMA कंटेंडर अमीर अलीअकबरी ने कहा: “मैं किसी से भी फाइट कर सकता हूं। मैं कांग जी वॉन से अगले हफ्ते फाइट कर सकता हूं, फिर उसके बाद एनातोली से भी।”
ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग कंटेंडर ओसामा अलमारवाई ने कहा: “मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ (ग्रैपलर्स) के साथ ट्रेनिंग करता हूं जैसे मेरे हेड कोच आंद्रे गल्वाओ और रुओटोलो ब्रदर्स। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सबमिशन से इस मैच में जीतूंगा।”
“कतर के दोहा में ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत अहम है। यही बात मुझे हर दिन ट्रेनिंग करने के लिए प्रेरणा देती है। दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन मध्यू पूर्व में आया है, इसका मतलब है कि हमारे पास टैलेंट है।”
WBC मिडल ईस्ट चैंपियन ज़ुहेर अल-काहतानी ने कहा: “मैं इस मौके के लिए कतर का धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा युवाओं से यही कहना है कि मेहनत करते रहिए। हम इतिहास बना रहे हैं। मैं आपको इतिहास बनाने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं सऊदी का पहला बॉक्सर था, पहला जिसने WBC टाइटल जीता और अब मैं कतर में हूं, इतिहास का हिस्सा हूं और इतिहास बना रहा हूं। मैं अगली पीढ़ी को प्रेरणा देना चाहता हूं।”
ONE 166: Qatar के कई सारे क्षेत्रीय पाटरनर्स हैं, जिसमें प्रस्तुतकर्ता पार्टनर Qatar Tourism, मीडिया पार्टनर Media City Qatar और Ooredoo हैं।
ONE 166: Qatar का लाइव प्रसारण शुक्रवार, 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना से किया जाएगा। इस कार्ड को तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेंगे। मेन इवेंट में ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपनी बेल्ट को मौजूदा ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ONE 166: Qatar को दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में प्रसारित किया जाएगा। भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।