ONE 166: Qatar के वे-इन और हाइड्रेशन टेस्ट के नतीजे, इसके अलावा औपचारिक वे-इन और फेसऑफ की हाइलाइट्स
ONE Championship™ (ONE) ने कतर के लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले ONE 166: Qatar के वे-इन और हाइड्रेशन टेस्ट के नतीजे जारी किए और इसके साथ औपचारिक वे-इन और फेसऑफ भी देखने को मिला।
[ONE 166: Qatar के औपचारिक वे-इन और फेसऑफ की तस्वीरें]
[ONE 166: Qatar के औपचारिक वे-इन और फेसऑफ की वीडियो हाइलाइट्स]
अली सालदोएव vs. ज़कारिया एल जमारी अब 137.75-पाउंड कैचवेट मैच में भिड़ेंगे क्योंकि सालदोएव मॉय थाई मैच के लिए वेट मिस (तय सीमा से ज्यादा) कर गए और उन्हें अपनी मैच फीस का 25% अपने विरोधी को देना होगा। व्लादिमीर कुज़मिन, जिनका सामना 147.25-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में ज़ाफेर सायिक से होगा, को तय समय के बाद वेट और हाइड्रेशन टेस्ट पास करने के कारण 25% मैच फीस अपने प्रतिद्वंदी को देनी होगी।
ONE 166: Qatar में शामिल अन्य एथलीट्स ने कामयाबी के साथ वेट और हाइड्रेशन टेस्ट पास किए।
ONE 166: Qatar का लाइव प्रसारण शुक्रवार, 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना से किया जाएगा। इस कार्ड को तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेंगे। मेन इवेंट में ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपनी बेल्ट को मौजूदा ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ONE 166: Qatar के कई सारे क्षेत्रीय पाटरनर्स हैं, जिसमें प्रस्तुतकर्ता पार्टनर Qatar Tourism, मीडिया पार्टनर Media City Qatar और Ooredoo हैं।
ONE 166: Qatar को दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में प्रसारित किया जाएगा। भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।
ONE 166: Qatar के फाइनल वेट और हाइड्रेशन टेस्ट के नतीजे
MMA – मिडलवेट (185 पाउंड से 205 पाउंड तक)
रीनियर डी रिडर (204.00 पाउंड, 1.0210) vs. एनातोली मालिकिन (204.50 पाउंड, 1.0091)
MMA – फेदरवेट (145 पाउंड से 155 पाउंड तक)
टांग काई (154.25 पाउंड, 1.0180) vs. थान ली (154.25 पाउंड, 1.0237)
MMA – स्ट्रॉवेट (115 पाउंड से 125 पाउंड तक)
जैरेड ब्रूक्स (124.50 पाउंड, 1.0136) vs. जोशुआ पैचीओ (124.00 पाउंड, 1.0070)
MMA – हेवीवेट (225 पाउंड से 265 पाउंड तक)
अर्जन भुल्लर (245.25 पाउंड, 1.0087) vs. अमीर अलीअकबरी (246.25 पाउंड, 1.0244)
बॉक्सिंग – कैचवेट (147 पाउंड)
ज़ुहेर अल-काहतानी (146.75 पाउंड, 1.0057) vs. मेहदी ज़टूट Zatout (144.00 पाउंड, 1.0136)
सबमिशन ग्रैपलिंग – फ्लाइवेट (125 पाउंड से 135 पाउंड तक)
ओसामा अलमारवाई (133.50 पाउंड, 1.0203) vs. क्लेबर सूसा (134.75 पाउंड, 1.0222)
मॉय थाई – कैचवेट (147.75 पाउंड)
ज़ाफेर सायिक (147.50 पाउंड, 1.0152) vs. व्लादिमीर कुज़मिन (147.25 पाउंड, 1.0248)
मॉय थाई – कैचवेट (137.75 पाउंड)
ज़कारिया एल जमारी (133.25 पाउंड, 1.0199) vs. अली सालदोएव (137.75 पाउंड, 1.0000)
मॉय थाई – बेंटमवेट (135 पाउंड से 145 पाउंड तक)
शिंजी सुज़ुकी (144.00 पाउंड, 1.0078) vs. हान ज़ी हाओ (144.75 पाउंड, 1.0087)
MMA – स्ट्रॉवेट (115 पाउंड से 125 पाउंड तक)
कीटो यामाकीटा (124.00 पाउंड, 1.0083) vs. जेरेमी मिआडो (124.25 पाउंड, 1.0036)
हाइड्रेशन की वैल्यू अगर 1.0250 से कम या बराबर है तो टेस्ट पास माना जाता है और अगर ये वैल्यू 1.0251 या उससे अधिक हो तो फेल माना जाएगा। वेट और हाइड्रेशन टेस्ट फेल करने वाले एथलीट्स को टेस्ट पास करने के लिए स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक का समय दिया जाता है।