ONE Championship और Hyperfly ने लिमिटेड-एडिशन गी और ग्रैपलिंग सेट्स लॉन्च किए

MMA fighter Demetrious Johnson poses in HyperFly gear

18 जून 2021 – सिंगापुर: ONE Championship™ (ONE), एशिया की सबसे बड़ी खेल मीडिया कंपनी ने आज Hyperfly के साथ साझेदारी में लिमिटेड-एडिशन गी और ग्रैपलिंग सेट्स लॉन्च किए।

ये दोनों कलेक्शन आपको ONE.SHOP और HYPERFLY.COM पर मिल सकते हैं।

The ONE x Hyperfly गी कलेक्शन, जो कि हेवी ड्यूटी और हाइपरलाइट एडिशन दोनों में मौजूद है, में जापानी “असानोहा” डिजाइन मौजूद है। ये जिउ-जित्सु की एशियाई विरासत और ONE के प्रति श्रद्धांजलि है। The ONE x Hyperfly ग्रैपलिंग सेट्स में Hyperfly के ProComp रैश गार्ड्स और ट्रेनिंग शॉर्ट्स हैं।

ONE Championship के चीफ कमर्शियल ऑफिसर हरि विजयराजन ने कहा, “मार्शल आर्ट्स, सर्कल में होने वाले एक्शन और उत्साह को बहुत बढ़ा देता है। ये लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। ONE Championship को Hyperfly के साथ साझेदारी में गर्व महसूस हो रहा है, ये कलेक्शन मार्शल आर्ट्स के प्रति हमारे प्यार को दर्शाता है। शानदार सामान और अच्छी कला के जरिए Hyperfly ने बेहतरीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स गीयर और ONE का पहला गी कलेक्शन तैयार किया है।”

“हमारा मिशन दुनिया भर में मौजूद मार्शल आर्ट्स फैंस को सबसे बेहतरीन एथलीज़र वीयर मुहैया करवाना है और हमारी Hyperfly के साथ साझेदारी से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। इस पार्टनरशिप के जरिए हम सम्मान और Hyperfly के खास डिजाइनों में जिउ-जित्सु की विरासत का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

Hyperfly की स्थापना 2011 में हुई थी, तब से लेकर ये जिउ-जित्सु की दुनिया की सबसे खास और प्रभावशाली ब्रैंड है। उनका मंत्र You Can’t Teach Heart.®, जो कि जिउ-जित्सु की महान विरासत और कंपनी के मुख्य मूल्यों प्रामाणिकता, कर्मठता और दृढ़ता से पूरी तरह मेल खाता है।

प्रेस रिलीज़ में और

250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events