ONE Championship ने ONE 165: Superlek Vs. Takeru इवेंट के लिए पे-पर-व्यू की सभी जानकारी साझा की

ONE165 Poster

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship (ONE) ने रविवार, 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना से प्रसारित होने वाले ग्लोबल पे-पर-व्यू इवेंट ONE 165: Superlek vs. Takeru के प्रसारण की जानकारियां मुहैया करवाई हैं।

ONE 165 साल 2019 के बाद जापान में संगठन की वापसी करवा रहा है, जिसके मेन इवेंट में मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 अपने खिताब का बचाव प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे 3-डिविजन K-1 वर्ल्ड चैंपियन टकेरु सेगावा के खिलाफ करेंगे। 

ग्लोबल पे-पर-व्यू को दुनिया के अधिकतर देशों में Watch.ONEFC.com पर लाइव देखा जा सकता है और जापान में इसका प्रसारण ABEMA PPV पर होगा। ABEMA PPV दक्षिण कोरियाद फिलीपींस और थाईलैंड में इवेंट का प्रसारण करेगा।

पे-पर-व्यू के कार्ड से पहले शुरुआती चार बाउट्स को Watch.ONEFC.com, ONE के YouTube और Facebook चैनलों, ABEMA और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा।

ONE 165: Superlek vs. Takeru का लाइव प्रसारण कैसे देखें:  

  • भारत में रविवार, 28 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरुआती 4 बाउट्स को Watch.ONEFC.com, ONE Championship के YouTube चैनल और ONE Championship के Facebook पेज पर लाइव देखा जा सकता है।
  • ग्लोबल पे-पर-व्यू कार्ड रविवार, 28 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे से Watch.ONEFC.com पर देखा जा सकेगा।

इस पे-पर-व्यू कार्ड में अमेरिकी BJJ सुपरस्टार केड रुओटोलो अपनी ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूरोपियन प्रतिद्वंदी टॉमी लेंगाकर के खिलाफ जून 2023 के रीमैच में डिफेंड करेंगे। इसके अतिरिक्त जापानी मार्शल आर्ट्स लैजेंड शिन्या एओकी का सामना अमेरिकी सनसनी सेज नॉर्थकट से लाइटवेट MMA बाउट और जापानी-कोरियाई सुपरस्टार योशिहीरो अकियामा का सामना स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में नीकी होल्ज़कन से होगा।

आप ONE 165: Superlek vs. Takeru के बाउट कार्ड को नीचे देख सकते हैं: 

प्रेस रिलीज़ में और

ONE172 PressCon 2048 × 1205
250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster