ONE Championship ने TUMI के साथ की कई वर्षों की पार्टनरशिप की घोषणा

TUMI will appear on 'The Apprentice: ONE Championship Edition'

ONE Championship™ (ONE) ने TUMI के साथ कई वर्षों की पार्टनरशिप की घोषणा की है, जो कि दुनिया के प्रमुख प्रीमियम लाइफस्टाइल और लग्जरी परफॉर्मेंस ब्रैंड्स में से एक है।

ONETUMI_KA.jpg

ONE Championship के आधिकारिक प्रीमियम लगेज पार्टनर के रूप में नाम शामिल होने पर TUMI को बहुत गर्व है। इस साझेदारी में लाइव ब्रॉडकास्ट इंटीग्रेशन, बीस्पोक ट्रैवल केस का विकास और एक्सक्लूसिव डिजाइन वाली प्रतिष्ठित ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट के लिए तैयार किया गया स्लिंग शामिल है। इसके साथ ही ONE और TUMI अपनी पार्टनरशिप की पूरी अवधि के दौरान कई एक्सक्लूसिव मार्केटिंग और ब्रैंडिंग गतिविधियों पर भी मिलकर काम करेंगे।

ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने कहा: “ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट महान मार्शल आर्टिस्ट्स की यात्रा को दर्शाती हैं, जो गजब के जुनून और शिखर तक पहुंचने के लिए किए गए समर्पण के प्रतीक हैं। TUMI के साथ हमारी साझेदारी उनके इस कीमती पुरस्कार को सम्मानित और संरक्षित करके इस उपलब्धि का जश्न मनाती है। मैं दुनिया भर में हमारे एथलीट्स और प्रशंसकों के इस अनुभव को बढ़ाने के लिए TUMI जैसी प्रतिभा वाले ब्रैंड के साथ साझेदारी से रोमांचित हूं।”

TUMI Global के क्रिएटिव डायरेक्टर विक्टर सैन्ज़ ने कहा: “ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट उस अथक कठिन प्रयास और समर्पण का प्रतीक है, जो ONE Championship के एथलीट अपनी कला की खोज में प्रदर्शित करते हैं। प्रदर्शन पर विशेष ध्यान देने के साथ लग्जरी ट्रैवल एक्सेसरीज में विश्व के प्रमुख ब्रैंड के रूप में TUMI इन शानदार एथलीट्स की यात्रा का समर्थन और नई बुलंदियों तक ले जाने के लिए सम्मानित महसूस करता है। साथ ही हम एक समान विचारधारा वाले संगठन के साथ साझेदारी में आए हैं, जो मार्शल आर्ट्स में उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।”

ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट केस

ONETUMI_Case.jpg

इंडस्ट्रियल स्ट्रेंथ कस्टम डिजाइन एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट केस मार्शल आर्ट्स के सबसे बड़े खिताब की रक्षा करता है, जो कि ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट है। इस बीस्पोक केस में मजबूत बाहरी डिजाइन एक शानदार, खूबसूरत तरीके से उभरे हुए नॉड एंगल्स अपने आप में मार्शल आर्ट्स की विरासत को समेटे हुए हैं। TUMI की जानी-पहचानी FXT Ballistic Nylon® का उपयोग करते हुए कस्टम फॉर्म फिटेड ईवीए इंटीरियर के साथ स्वेड लाइनिंग, एक इंटीग्रेटेड स्टैंड के साथ ये इनोवेटेड ट्रैवल सॉल्यूशन यात्रा करने के दौरान चौतरफा सुरक्षा देता है। इस बेहतरीन और मॉडर्न डिजाइन के साथ में फाइनल टच के तौर पर जगमगाता TUMI लोगो लगाया गया है।

ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप स्लिंग

ONETUMI_Sling.png.jpg

हर ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ ही एक एक्सक्लूसिव स्लिंग भी मिलेगा, जो उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। इससे उन्हें अपनी ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को साथ में ले जाने और संभालने में मदद मिलेगी। इसमें भी TUMI की FXT Ballistic Nylon® के साथ शानदार लेदर कारीगरी है, जिसमें पूरी सुरक्षा के लिए क्विलटेड इंटीरियर दिया गया है। ये स्लिंग TUMI अल्फा 3 कलेक्शन के जाने-पहचाने डिजाइन के तरीके को दर्शाता है।

प्रेस रिलीज़ में और

250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events