ONE Championship ने रसल क्रो की ‘The Beast In Me’ MMA फिल्म के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की

ONE Championship Logo 1200X800

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship (ONE) ने The Beast In Me फिल्म के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। ये एक MMA एक्शन पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसे Broken Open Pictures द्वारा बनाया जाएगा और इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरु होगी।

ONE की इस फिल्म में एक खास भूमिका रहेगी, जिसमें एकेडमी अवॉर्ड विजेता एक्टर रसल क्रो (ग्लैडिएटर, ए ब्यूटिफुल माइंड, सिंड्रेला मैन) जिन्होंने फिल्म के लिए स्क्रिप्ट में भी योगदान दिया है और डेनियल मैकफेरसन (लैंड ऑफ बैड, फाउंडेशन, इंफिनी) और अन्य शामिल हैं। ONE के कुछ चुनिंदा टैलेंट, जिसमें ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग शामिल हैं, फिल्म में किसी खास भूमिका में नजर आ सकते हैं।

24 जनवरी 2025 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना से ONE Friday Fights का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसके दौरान MMA सीन शूट होंगे और इसके अतिरिक्त फुटेज पूरे फाइट वीक के दौरान शूट की जाएगी।

चाट्री सिटयोटोंग ने कहा: “मैं सितारों से सजी The Beast In Me की कास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ पार्टनरशिप कर बहुत उत्साहित हूं। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि ONE इनकी धैर्य, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की कहानी को बयां करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। हम जनवरी में ONE Friday Fights फाइट वीक के दौरान पूरी टीम का बैंकॉक में स्वागत करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”

The Beast In Me के प्रोड्यूसर और सहायक लेखक डेविड फ्रिजेरियो ने कहा: “हम ONE Championship के साथ पार्टनरशिप कर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो फैंस के साथ मेल खाती है, प्रतियोगिता की भावना का सेलिब्रेशन और महानता की खोज के बारे में है। ONE के ढेर सारे एथलीट्स और इवेंट्स के नेटवर्क की वजह से हम एक यादगार सिनेमेटिक अनुभव दे पाएंगे, जिसमें मार्शल आर्ट्स की सच्ची झलक मिलेगी।”

फिल्म में मैकफेरसन एक पूर्व MMA फाइटर की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें अपने भाई से जुड़ी एक दुर्घटना का सामना करना पड़ा है। वो एक अनुभवी ट्रेनर, जिसकी भूमिका क्रो निभाएंगे, की मदद से रिटायरमेंट से वापस कर ONE Championship में मुकाबला करते हुए अपने भाई का बदला लेना चाहेंगे।

टायलर एटकिंस इस फिल्म के निर्देशक होंगे और फ्रिजेरियो समेत टिम ओहेयर और जॉन स्वार्ज़ निर्माता रहेंगे। वहीं शेन एबेस और ब्रेट थोर्नक्वेस्ट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगे।

फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट और ग्लोबल डिस्ट्रिब्यूशन की जानकारी भविष्य में जारी की जाएगी।

प्रेस रिलीज़ में और

ONE172 PressCon 2048 × 1205
250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster