ONE Championship ने अमेरिका में स्पॉन्सरशिप के अवसर बढ़ाने के लिए Horizon Sports & Experiences के साथ पार्टनरशिप की
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship™ (ONE) और Horizon Sports & Experiences (HS&E) ने अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में ONE की स्पॉन्सरशिप, पात्रता और ब्रैंड एक्टिवेशंस में मदद करेगा।
इस पार्टनरशिप के तहत HS&E, ONE की स्पॉन्सरशिप डील्स को बढ़ावा देगा और नए पार्टनर्स को प्रोमोशन के साथ लाने का प्रयास करेगा। HS&E स्पॉन्सरशिप डील की पहचान, उन्हें तय और उनका प्रतिनिधित्व भी करेगा और साथ ही उन्हें ONE के लाइव इवेंट्स में कई तरीकों से शामिल भी करेगा। वहीं ब्रैंड और उसके उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए HS&E ONE को डाटा और एनालिटिक्स सर्विस भी प्रदान करेगा।
ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने कहा, “हम Horizon Sports & Experiences के साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत खुश हैं और अमेरिका में अपने लॉन्च के लिए तैयार हैं। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट मार्केट है और यहां से दुनिया की कई टॉप स्पोर्ट्स लीग उभरकर सामने आई हैं। हम HS&E का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें आगे बढ़ने में मदद करने का फैसला लिया है और अब हम उसी के साथ मिलकर जुनून से भरे अमेरिकी फैंस के सामने अपने इवेंट्स के आयोजन के लिए तैयार हैं।”
Nielsen के अनुसार, ONE की गिनती व्यूअरशिप और एंगेजमेंट के मामले में दुनिया की टॉप-5 स्पोर्ट्स कंपनियों में होती है। ONE दुनिया के कई तरह के मार्शल आर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करता है, जहां 80 से भी अधिक देशों के एथलीट्स MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग में फाइट कर रहे होते हैं।
ONE 6 मई को कोलोराडो में अमेरिकी धरती पर अपना डेब्यू करने जा रहा है, जिसे फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस के बीच ट्रायलॉजी बाउट हेडलाइन करेगी। इवेंट को Prime Video पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। साल 2022 में ONE ने Prime Video के साथ डील साइन की थी, जिसके तहत साल में ONE के 12 इवेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाना था। अब ये लाइव इवेंट्स अमेरिका और कनाडा में Prime Video पर उपलब्ध हैं।
HS&E के को-सीईओ डेविड लेवी David Levy ने कहा, “ONE Championship दुनिया की सबसे बड़ी खेल संपत्तियों में से एक है और हम उनके साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ONE Championship अगले महीने अमेरिकी धरती पर अपना डेब्यू करने जा रहा है और ये एकसाथ काम करने, नए लक्ष्यों को प्राप्त करने, नई स्पॉन्सरशिप डील बनाने का सबसे सही समय प्रतीत होता है। वहीं ये उन ब्रैंड्स के लिए सबसे सुनहरा मौका है, जो मार्शल आर्ट्स इंडस्ट्री के लीडर और उसके फैनबेस के जरिए आगे बढ़ना चाह रहे हैं।”
डेविड लेवी और क्रिस वेल ने मिलकर साल 2022 में HS&E की स्थापना की थी। 6 महीनों पहले लॉन्च हुए HS&E ने अभी तक NBA, Top Rank Boxing, Learfield, PayPal, Mohegan Sun, M&T Bank और अन्य कई टॉप ब्रैंड्स के साथ डील साइन की है। इसी महीने HS&E ने Pickleball Slam की शुरुआत की जो एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे ESPN पर प्रसारित किया गया। इसमें जॉन मैकिनरो, आंद्रे अगासी, एंडी रॉडिक और माइकल चैंग जैसे टेनिस लैजेंड एथलीट्स शामिल हुए, जिसकी इनामी राशि 1 मिलियन डॉलर्स थी।