ONE Esports ने Activision Blizzard और foodpanda Thailand के साथ साझेदारी का ऐलान किया
15 जुलाई 2021 – सिंगापुर: ONE Esports, Group ONE Holdings (ONE) की एक सहायक कंपनी, ने आज 2021 की नई रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा की। ONE Esports वीडियो गेम सॉफ्टवेयर निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर Activision Blizzard के साथ-साथ ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म foodpanda Thailand के साथ साझेदारी कर रहा है।
ONE Esports के CEO कार्लोस अलीमुरुंग ने कहा, “मुझे अग्रणी गेप डेवलपर Activision Blizzard और ऑनलाइन फूड व ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म foodpanda Thailand की ONE के नए रणनीतिक साझेदारों के रूप में घोषणा कर बहुत खुशी हो रही है। अपने-अपने क्षेत्रों की अग्रणी ये कंपनियां ONE Esports के साथ काम करते हुए फैंस को दुनिया के सबसे बेहतरीन esports अनुभव से रूबरू करवाएंगी।”
Activision Blizzard के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ एशिया पैसिफिक मार्क ऑबरे ने कहा, “हम ONE Esports के साथ साझेदारी कर अपने प्लेयर्स और फैंस को शानदार Call of Duty अनुभव करवाएंगे। ONE Esports के साथ मिलकर हम दक्षिण पूर्व एशिया और पूरी दुनिया में Call of Duty कम्यूनिटी को बढावा देने का काम करेंगे।”
ONE Esports और Activision Blizzard ने मई महीने में ONE Esports Call of Duty: Warzone Showdown का आयोजन किया था। इस इंविटेशनल टूर्नामेंट में दक्षिण पूर्व एशिया के 8 सेलिब्रिटी स्ट्रीमर्स ने हिस्सा लिया, जो 15 हजार अमेरिकी डॉलर्स के लिए मुकाबला कर रहे थे।
foodpanda में APAC ब्रैंड मीडिया और प्रोक्योरमेंट के डायरेक्टर हसनैन बाबरावाला ने कहा, “हमें foodpanda Thailand और ONE Esports के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो कि हमें थाईलैंड में ब्रैंड के प्रति जागरुकता और फैन एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करेगा। फिलहाल हम Arena of Valor World Cup 2021 पर काम कर रहे हैं, जो कि थाईलैंड का टॉप वीडियो गेम टाइटल है, जिसका अभी तक का काम काफी अच्छा रहा है। हम ONE Esports के साथ आगे आने वाले इवेंट्स में काम करने को लेकर उत्साहित हैं, जिससे लाइव, डिजिटल और सोशल चैनलों के जरिए हम अपनी पहुंच को बढ़ा पाएंगे। मलेशिया और म्यांमार में अपनी कामयाब साझेदारी के बाद दोनों संगठनों के लिए भविष्य की संभावनाओं के प्रति उत्साहित हैं।”