ONE Fight Night 10 की सभी टिकटें बिकीं, पूरे बाउट कार्ड की घोषणा
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship™ (ONE) ने घोषणा की कि पहली बार अमेरिकी धरती पर शनिवार, 6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में ONE Fight Night 10: Johnson Vs. Moraes III का आयोजन किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक तौर पर सभी टिकटें बिक गई हैं।
इस शानदार कार्ड को वर्तमान चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और पूर्व डिविज़नल किंग एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायलॉजी फाइट हेडलाइन करेगी। इस इवेंट में “सुपर” सेज नॉर्थकट की लंबे समय के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी, रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन, रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच व स्टैम्प फेयरटेक्स के अमेरिकी डेब्यू के साथ MMA, मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग के दुनिया के बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल होंगे।
1993 में एक बड़े MMA इवेंट की मेजबानी करने वाले पहले अमेरिकी राज्य के रूप में कोलोराडो कॉम्बैट स्पोर्ट्स के समृद्ध इतिहास के लिए पहचाना जाता है। उसके बाद से ये डेनवर और उसके आसपास कई कॉम्बैट स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित कर चुका है और अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ एक नए आगाज के लिए तैयार है।
1stBank सेंटर पर मुकाबले की शुरुआत अमेरिकी समयानुसार शाम 5 बजे (माउंटेन टाइम) से होगी। अमेरिकी फैंस के लिए एरीना के गेट दोपहर 4 बजे खुलेंगे। वहीं अमेरिका और कनाडा के प्रशंसक, जो स्टेडियम में आकर ONE Fight Night 10 में शामिल नहीं हो सकते, वो मैचों का लुत्फ Amazon Prime Video पर रात 8 बजे (ईस्टर्न टाइम)/5 बजे (पैसेफिक टाइम) से उठा सकेंगे।
भारत में इस इवेंट को शनिवार, 6 मई की सुबह लाइव देखा जा सकेगा।