ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के लिए टिकटों और वीआईपी पैकेजों की बिक्री 16 जनवरी से

ONEFightNight10 OnSale DemetriousJohnsonAdrianoMoraes 1200X800 1

अमेरिका में ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III का आयोजन 5 मई (भारत में शनिवार, 6 मई) को कोलोराडो के फर्स्टबैंक सेंटर में किया जाएगा। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship™ (ONE) ने घोषणा की कि अमेरिकी धरती पर प्रोमोशन के डेब्यू के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार, 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे (माउंटेन टाइम) से AXS पर शुरू हो जाएगी।

जो फैंस इवेंट की एक्सक्लूसिव प्रीसेल टिकटें खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, वो शुक्रवार, 13 जनवरी की सुबह 10 बजे (माउंटेन टाइम) से ONE Championship की आधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं।

ONE के आधिकारिक वीआईपी एक्सपीरियंस पार्टनर Stage Front VIP भी प्रीसेल और ऑन-सेल के रूप में उपलब्ध स्पेशल वीआईपी टिकट पैकेजों के जरिए फैंस को शानदार अनुभव देंगे। इन पैकेजों को यहां से खरीदा जा सकता है।

Stage Front VIP पैकेज फैंस को शानदार वीआईपी एक्सपीरियंस के माध्यम से ONE तक खास पहुंच उपलब्ध करवाता है। इसमें प्रीमियर सिटिंग्स, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी ऑफरिंग्स, एथलीट्स से मिलना, इवेंट से जुड़ी चीजें और आफ्टर पार्टी आदि शामिल होती हैं।

ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और MMA दिग्गज डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और पूर्व डिविजनल किंग एड्रियानो मोरेस के बीच बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्राइलॉजी बाउट होनी है। इस इवेंट का सीधा प्रसारण Amazon Prime Video पर रात 8 बजे ET/5 p.m. PT से यूएस और कनाडा के सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में होगा।

अन्य क्षेत्रों के फैंस ग्लोबल ब्रॉडकास्ट के लिए watch.onefc.com पर जा सकते हैं या अपनी लोकल लिस्टिंग देख सकते हैं।

प्रेस रिलीज़ में और

250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events