ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ में एथलीटों का अंतिम वजन व हाइड्रेशन परिणाम
एशियाई इतिहास में सबसे बड़ी वैश्विक खेल मीडिया कंपनी, ONE Championship™ (ONE) की ओर से ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ में मुकाबला करने वाले एथलीटों का अंतिम वजन व हाइड्रेशन परिणाम जारी कर दिया गया है।
थाईलैंड के ONE बैंटमवेट मुवा थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गय्यांडाओ और फ्रांस और अल्जीरिया के चैलेंजर ब्राइस डेलवेल ने ONE बैंटमवेट मुवा थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपने मुख्य इवेंट बाउट के लिए सफलतापूर्वक वजन व हाइड्रेशन टेस्ट को पास कर लिया है।नोंग-ओ को अंतिम वंजन 65.8 किलोग्राम 1.0233 का हाइड्रेशन मार्क मिला है। जबकि डेल्वेल ने 1.0.71 के हाइड्रेशन मार्क के साथ 65.7 किलोग्राम वजन हासिल किया है।बेंटमवेट की रेंज 61.3 से 65.8 किलोग्राम तक है।
टिकट की जानकारी ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ पर उपलब्ध है- www.onefc.com.
ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ का पूरा अंतिम वजन और हाइड्रेशन परिणाम
मुख्य कार्ड
ONE बैंटमवेट मुवा थाई विश्व चैम्पियनशिप (61.3 किग्रा – 65.8 किग्रा):
नोंग-ओ ग्यांगडाओ (65.8 किग्रा, 1.0233) बनाम ब्राइस डेलवेल (65.7 किग्रा, 1.0241)
मुवा थाई बैंटमवेट (61.3 किग्रा – 65.8 किग्रा):
कुलबडम सोर जोर पाइक उथाई (65.35 किग्रा, 1.0099) बनाम बोबो साको – (65.15 किग्रा, 1.0036)
मुवा थाई फ्लाईवेट (56.8 किग्रा – 61.2 किग्रा):
गुयेन ट्रान ड्यू नाहट (60.65 किग्रा, 1.0187) बनाम अज़वान चे विल (61.2 किग्रा, 1.06 किग्रा)
किकबॉक्सिंग लाइट हैवीवेट (93.1 किग्रा – 102.1 किग्रा):
बेयबुलत इसेव (95.8 किग्रा, 1.0172) बनाम एंडरसन सिल्वा (101.35 किग्रा, 1.0049)
मुवा थाई फ्लाईवेट (56.8 किग्रा – 61.2 किग्रा):
क्रिस गुयेन (60.8 किग्रा, 1.0053) बनाम युकिनोरी ओगासवारा (60.8 किग्रा, 1.0046)
मुवा थाई वूमेन एटमवेट (47.7 किग्रा – 52.2 किग्रा):
डी गुयेन (52.2 किग्रा, 1.0207) बनाम पूजा तोमर (51.5 किग्रा, 1.0027)
किकबॉक्सिंग फ्लाईवेट (56.8 किग्रा – 61.2 किग्रा):
पानपायक जितमुआंगनोन (61.2 किग्रा, 1.0218) बनाम मासाहिद कुडो (60.8 किग्रा, 1.0210)
प्राथमिक कार्ड
मुवा थाई फ्लाईवेट (56.8 किग्रा – 61.2 किग्रा):
मोंगकोलपेच पेचैंडी अकादमी (61.15 किग्रा, 1.0156) बनाम जोसेफ लसीरी (60.75 किग्रा, 1.0156)
किकबॉक्सिंग वेल्टरवेट (77.2 किग्रा – 83.9 किग्रा):
सैंटिनो वर्बीक (83.3 किग्रा, 1.0144) बनाम जुआन ग्रीवांट्स (83.3 किग्रा, 1.0078)
मुवा थाई फ्लाईवेट (56.8 किग्रा – 61.2 किग्रा):
सिंगटोंगनोई पोर तेलकुन (60.85 किग्रा, 1.0136) बनाम मोमोटारो (60.9 किग्रा, 1.0112)
मुवा थाई महिला स्ट्रॉवेट (52.3 किग्रा – 56.7 किग्रा):
एम्बर किचन (58.0 किग्रा, 1.0005) बनाम विक्टोरिया लिपियांस्का (58.15 किग्रा, 1.0066)
मुवा थाई फेदरवेट (65.9 किग्रा – 70.3 किग्रा):
माइकल फाम (69.7 किग्रा, 1.0014) बनाम मोहम्मद फाकरी बिन यूसुफ (68.7 किग्रा, 1.0014)
*1.0250 से कम या बराबर हाइड्रेशन मान अर्जित करने वाले इस टेस्ट में उत्तीर्ण माने जाते हैं, जबकि 1.0251 से अधिक या उससे अधिक के मान अर्जित करने वालों को असफल घोषित किया जाता है। एथलीट जो प्रतियोगिता से पहले या दूसरे दिन वज़न और हाइड्रेशन टेस्ट में फेल हो जाते हैं उन्हें इवेंट के दिन सुबह जांच के लिए एक और मौका दिया जाता है।
*मुवा थाई बैंटमवेट बाउट – एडम नोई बनाम सैमेपच फेयरटेक्स बाउट चिकित्सकीय कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है।