इन 9 कारणों से आपको ऋतु फोगाट को इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करना चाहिए
भारतीय MMA सनसनी ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट एक बार फिर सर्कल में अपनी जबरदस्त स्किल्स और ताकत का जलवा दिखाने के लिए उत्सुक हैं।
शुक्रवार, 30 जुलाई को होने वाले ONE: BATTLEGROUND में उनका सामना 27 वर्षीय चीनी फाइटर “MMA सिस्टर” लिन हेचीन से होगा।
फोगाट सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपनी ट्रेनिंग, वर्कआउट वीडियो के साथ-साथ फैंस को प्रेरणा देने का काम भी करती हैं।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले जानिए कि किन वजह से आपको इंस्टाग्राम पर “द इंडियन टाइग्रेस” को फॉलो करना चाहिए।
#1 उनकी MMA ट्रेनिंग के बारे में जानकारी
भारत में हर गुजरते दिन के साथ MMA की लोकप्रियता में इजाफा होता जा रहा है, इसमें बड़ा योगदान 27 वर्षीय हरियाणा निवासी एथलीट का भी है। वो इंस्टाग्राम पर अपनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग की वीडियोज़, फोटोज़ शेयर करती रहती हैं।
उनके इन पोस्ट से ना सिर्फ भविष्य के भारतीय MMA स्टार्स ट्रेनिंग के बारे में सीखते हैं बल्कि उन्हें भी फोगाट के नक्शे-कदम पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
#2 वर्कआउट और एक्सरसाइज़ की टिप्स
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और कोरोना काल में फिट रहने का महत्व बहुत बढ़ गया है। शारीरिक फिटनेस के अलावा मानसिक फिटनेस भी बहुत जरूरी हो गई है।
“द इंडियन टाइग्रेस” फैंस को डम्बल, बारबैल के अलावा जिम में वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते हुए दिखेंगी। इसके साथ वो मेडिटेशन और योग करने के लिए भी प्रेरित करती हैं।
#3 रेसलर से MMA फाइटर बनने का सफर
फोगाट ने जब रेसलिंग छोड़कर MMA फाइटर बनने का फैसला किया था तो भारतीय खेल प्रेमी हैरान रह गए थे। हालांकि, रेसलिंग की तरह ही उन्होंने MMA में सर्कल के अंदर कामयाबी की नई इबारत लिखी है।
उन्हें देख देश के बेटे-बेटियां भी फाइटर बनने का सपना देख रहे हैं। Evolve टीम के स्टार के इस सफर के बारे में आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से काफी जानकारी मिल जाएगी।
#4 फैंस से लगातार बातचीत करती हैं
https://www.instagram.com/p/CP98cOVHedb/
एक खिलाड़ी को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने पर फैंस और समर्थकों का बहुत बड़ा हाथ होता है। फैंस से मिले प्यार से ही एथलीट्स और जुनून के साथ मेहनत करने में जुट जाते हैं।
27 वर्षीय सुपरस्टार इंस्टाग्राम लाइव और स्टोरीज़ के जरिए फैंस से रूबरू होने के साथ-साथ उनके सवालों के जवाब भी देती हैं। एक फैन को भला इससे ज्यादा और क्या चाहिए!
#5 परिवार ही सबकुछ
https://www.instagram.com/p/CHQC_HkBEw-/
ऋतु फोगाट की कामयाबी में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है और वो अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। उनकी पोस्ट्स देखकर आपको जिंदगी में मां-बांप, भाई-बहन की अहमियत का और अधिक अंदाजा हो जाएगा।
#6 दूर देश में भी अपनी संस्कृति और संस्कारों से किनारा नहीं
https://www.instagram.com/p/CGcJUoJhYE5/
फोगाट भले ही भारत से हजारों मील दूर सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन वो आज भी उसी लगन से अपनी संस्कृति, संस्कारों और सभ्यता का पालन करती हैं।
#7 प्रेरणादायक बातें सीखने को मिलेंगी
कहते हैं कि दिन की शुरुआत अगर अच्छे मन से की जाए तो पूरा दिन काफी अच्छा गुजरता है।
फोगाट खूब सारी प्रेरणादायक बातों को पोस्ट्स, स्टोरीज़ के जरिए फैंस के साथ साझा करते लोगों को प्रेरित करती हैं।
#8 फोगाट की कुकिंग स्किल्स किसी से कम नहीं
https://www.instagram.com/p/CAfYrB6B-kE/
भारतीय MMA सुपरस्टार अपने पंचों से प्रतिद्वंदी को ढेर कर सकती हैं तो वहीं उनके हाथों से बने व्यंजनों के बाद आप तारीफ किए बिना नहीं कर पाएंगे।
वो सिंगापुर में रहकर अपने लिए खुद खाना बनाती हैं और फैंस के साथ फोटोज़ शेयर करती हैं।
#9 स्टाइल आइकन
https://www.instagram.com/p/CM8u3BcB2Nc/
फोगाट फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं!
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट को एटमवेट ग्रां प्री में वापसी और गुयेन के खिलाफ रीमैच की उम्मीद