गुरदर्शन मंगत ने अपने ONE डेब्यू से 24 घंटे पहले हुई परेशानी के बारे में बताया
ONE Championship में भारतीय सुपरस्टार गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत ने धमाकेदार डेब्यू किया था।
उन्होंने 8 मार्च 2019 को म्यांमार में हुए ONE: REIGN OF VALOR में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टोनी टोरू को नॉकआउट कर जबरदस्त जीत हासिल की थी।
“सेंट लॉयन” ने इस डेब्यू मैच से 24 घंटे पहले की कहानी के बारे में इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी, जिसे पढ़कर हर किसी को प्रेरणा मिलती है कि सपनों को पूरा करने के लिए हर हद से गुजरना पड़ता है।
https://www.instagram.com/p/CAeKCN5BL3n/
मंगत ने इस पोस्ट में बताया कि बाउट से 24 घंटे पहले उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई थी और लगातार उल्टियां व डीहाइड्रेशन होने की वजह से उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें तय करना था कि वो मुकाबला करेंगा या नहीं।
उन्होंने डेब्यू बाउट करने का निर्णय लिया और खाली पेट ही सर्कल में उतरे। मुकाबले से पहले उन्होंने सिर्फ इलेक्ट्रोलाइट्स, पानी और केला खाया था। इन सब कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने बेहतरीन अंदाज में जीत हासिल की।
मंगत ने एक “लॉयन” वाला जज्बा दिखाकर भारतीय फैंस को खुशी का मौका दिया।
ये भी पढ़ें: गुरदर्शन मंगत ने अपनी ट्रेनिंग, डाइट में आए बदलाव और भविष्य के प्रतिद्वंदी के बारे में बात की