शहद की बजाय मधुमक्खी खाते हैं BJJ लैजेंड रेंजो ग्रेसी
रेंजो ग्रेसी को हमेशा ही एक कठोर और निडर शख्स माना जाता है।
इस ब्राजीलियन जिउ-जित्सु दिग्गज ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से संन्यास के बाद वापसी कर जुलाई 2018 में हुए ONE: REIGN OF KINGS में जापानी एथलीट यूकी कोंडो का मुकाबला कर उन्हें रीयर-नेकेड चोक से सबमिट किया था।
भले ही इस 53 वर्षीय एथलीट ने उसके बाद सर्कल में वापसी नहीं की है लेकिन वो लगातार अन्य चीज़ों से अपनी निडरता और सहनशीलता को दर्शाते रहते हैं।
ग्रेसी ने हाल ही में एक मधुमक्खी को पकड़ा और उसे खा लिया।
न्यू जर्सी की सुनसान दोपहर में ग्रेसी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो रिकॉर्ड की।
लग रहा था कि वो एक प्रेरणादायक स्पीच देंगे लेकिन वाक्य के बीच उन्होंने अपने मुह को खोला और अपनी जीभ पर एक मधुमक्खी दिखाई दी और फिर उस कीट को उस तरह खा लिया जैसे वो कोई खाने की चीज हो।
उन्होंने कहा, “मैं जहां पला-बढ़ा हूं, वहां असली मर्द शहद नहीं बल्कि मधुमक्खी खाते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क मुस्कुराहट को दर्शाया और हँसने लगे।
ग्रेसी ने मधुमक्खी का भक्षण करके साबित किया कि वो एक असल आदमी हैं और शायद वो यहां से एक नए सोशल मीडिया ट्रेंड को जन्म दे चुके हैं।
आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंक्स में शामिल हुए वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स पर एक नजर