बजरंग पूनिया ने टोक्यो 2020 में जीता ब्रॉन्ज मेडल, ऋतु फोगाट ने अपने जीजा जी को दी बधाई
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में 27 वर्षीय भारतीय स्टार का सामना पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटेगरी में कजाकिस्तान के दौलत नियाज़बेकोव से हुआ।
उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाक रेसलर को एकतरफा अंदाज में 8-0 से हराया और अपने रेसलिंग करियर का पहला ओलंपिक मेडल जीता। पहले राउंड में पूनिया 2-0 से आगे थे और उन्होंने दूसरे राउंड में अपनी प्रतिद्वंदी पर पकड़ बनानी शुरु कर दी और मेडल जीतकर ही दम लिया।
ONE Championship की भारतीय एटमवेट सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बजरंग आपने कर दिखाया, कितनी बेहतरीन आखिरी बाउट थी। आपने अपना लोहा मनवाया। मेरे जीजा जी, आपको बहुत-बहुत बधाई।”
https://www.instagram.com/p/CSRV73hhJXD/
सिंगापुर में रह रहीं “द इंडियन टाइग्रेस” अपने परिवार के साथ बैठकर भले ही इस ऐतिहासिक मैच को नहीं देख पाईं, लेकिन उन्होंने पूनिया को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आपको बता दें कि पिछले साल ऋतु की छोटी बहन संगीता फोगाट की शादी बजरंग पूनिया से हुई है।
भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 7 मेडल्स के साथ अपने सफर का अंत किया, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस ओलंपिक में ये भारत का रेसलिंग में दूसरा मेडल है, इससे पहले रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: ONE के भारतीय MMA फाइटर्स ने टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं