ONE: EMPOWER की स्टार्स ने अपने प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी
शुक्रवार, 3 सितंबर को ONE Championship ने ऐसे सबसे पहले इवेंट का आयोजन करवाकर इतिहास रचा, जिसमें केवल फीमेल एथलीट्स ने फाइट की।
ऐतिहासिक ONE: EMPOWER फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा है। फैंस को मेन इवेंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के एक्शन से भरपूर क्वार्टरफाइनल मैच देखे गए और 2 बेहतरीन स्ट्राइकर्स ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज कीं।
अब इस ऐतिहासिक इवेंट पर ONE: EMPOWER के बड़े स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय दी है।
जिओंग जिंग नान Vs. मिशेल निकोलिनी
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान ने #2 रैंक की कंटेंडर मिशेल निकोलिनी को हराकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस जीत के साथ वो ONE के इतिहास में अपने टाइटल को सबसे ज्यादा (5) बार डिफेंड करने वाली फीमेल एथलीट बन गई हैं।
चीनी एथलीट को ट्रेनिंग कैम्प के दौरान बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है।
डेनिस ज़ाम्बोआंगा Vs. सिओ ही हैम
ये काफी कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन सिओ ही हैम ने विभाजित निर्णय से जीत दर्ज कर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर लिया है।
इस जीत के बाद दक्षिण कोरियाई स्टार ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और अपनी ट्रेनिंग को पहले की तरह जारी रखेंगी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं। मैं अभी बहुत अच्छी शेप में हूं। मैच के दौरान कोई चोट नहीं आई है। जब मैं कोरिया वापस जाऊंगी तो ऐसा लगा जैसे मैं तुरंत सेमीफाइनल मैच की ट्रेनिंग शुरू कर सकती हूं। मैं अगले मैच में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगी।”
लेकिन डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा समेत ऐसे कई लोग हैं जो मानते हैं कि जीत फिलीपीना एथलीट को मिलनी चाहिए थी।
ज़ाम्बोआंगा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात सामने रखी है।
स्टैम्प फेयरटेक्स Vs. एल्योना रसोहायना
थाई मेगास्टार स्टैम्प फेयरटेक्स ने यूक्रेनियाई ग्रैपलिंग सुपरस्टार एल्योना रसोहायना को विभाजित निर्णय से हराकर अपनी पुरानी हार का बदला पूरा कर लिया है।
स्टैम्प अब ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं, लेकिन उनका मानना है कि वो और भी बेहतर कर सकती थीं।
इत्सुकी हिराटा Vs. अलीस एंडरसन
इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा ने अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच में सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।
मैच के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपने-अपने प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अनीसा मेक्सेन Vs. क्रिस्टीना मोरालेस
दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से आई जीत के बाद फ्रेंच किकबॉक्सिंग सुपरस्टार अनीसा “C18” मेक्सेन ने ONE के ग्लोबल फैनबेस को एक खास संदेश भेजा है।
जैकी बुंटान Vs. डेनियला लोपेज़
सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के बाद फिलीपीना-अमेरिकी स्टार जैकी बुंटान ने अपने फैंस का धन्यवाद किया और अपनी जीत के युवा पीढ़ी पर पड़ने वाले असर का भी जिक्र किया।
जूली मेज़ाबार्बा Vs. मेई यामागुची
जूली मेज़ाबार्बा ने 2 बार की पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई “V.V” यामागुची को हराकर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री का अल्टरनेट स्पॉट हासिल कर लिया है।
उभरती हुई ब्राजीलियाई स्टार जीत से बहुत खुश हैं और अगली बड़ी चुनौतियों के लिए भी तैयार हैं।
चाहे जापानी एथलीट को इवेंट के शुरुआती मुकाबले में हार मिली हो, लेकिन उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद किया और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने का दावा किया।
ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स