टॉम डीब्लास ने ONE डेब्यू के लिए तैयारी शुरू की और अपना शानदार ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्टार टॉम डीब्लास ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में वापसी करने के लिए पिछले महीने ONE Championship के साथ डील साइन की थी। अब लग रहा है कि 38 वर्षीय सबमिशन स्पेशलिस्ट मुकाबला करने के लिए शेप में आने की शुरुआत कर रहे हैं।
डीब्लास ने हाल ही इंस्टाग्राम पर ट्रांसफॉर्मेशन की एक पोस्ट साझा की जिसमें उनकी शानदार मेहनत के नतीजे दिख रहे हैं और इसने उनकी वापसी पर मुहर लगा दी है।
https://www.instagram.com/p/CBRleW7lJPd/
डीब्लास ने लिखा, “मैं उपवास कर रहा हूं और साथ ही मैंने अपना कार्बोहाइड्रेट काफी कम किया है। मैं 256 पाउंड से 239 पाउंड पर आ गया हूं।”
“मैं मानसिक रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।”
ये अमेरिकी अब पहले से पतले नजर आ रहे हैं और वो अपने ONE डेब्यू के लिए तैयार हो रहे हैं और वो यहां रुकने वाले नहीं है। कई बार BJJ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके स्टार ने फिटनेस की ओर ध्यान लगा लिया है और बताया है कि वो खुद को एक और महीने मेहनत करने के बाद देखने का इंतजार नहीं कर सकते।
ये तो साफ है कि अमेरिकी जब ONE के सर्कल में पहली बार आएंगे तो वो पहले से काफी फिट रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जोनाथन हैगर्टी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कदम रखने के संकेत दिए