अयाका मियूरा को अपनी ताकत और जूडो स्किल्स से डेनियल केली पर जीत दर्ज करने की उम्मीद

Ayaka Miura Dayane Cardoso ONE156 1920X1280 42

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ताकतवर एथलीट अयाका मियूरा ग्रैपलिंग में वापस लौटने के लिए तैयार हैं और अपनी बाउट में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं।

“ज़ोम्बी” 25 फरवरी को ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में अमेरिकी BJJ स्टार डेनियल केली से भिड़ने वाली हैं।

सर्कल के अंदर 7 MMA बाउट्स का अनुभव रखने वाली दिग्गज फाइटर के बारे में ये भी संभावना जताई जा रही कि अयाका मियूरा BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर केली के खिलाफ बाउट में मुश्किल में नजर आ सकती हैं।

हालांकि, जापानी सुपरस्टार उच्च स्तर की ग्रैपलिंग से अजनबी नहीं हैं। वो थर्ड-डिग्री जूडो ब्लैक बेल्ट हैं, जो एक खतरनाक फिनिशर साबित हुई हैं। उनकी हरेक जीत फिनिश के जरिए ही आई हैं।

साथ ही मियूरा अपनी प्रतिद्वंदी को अच्छी तरह जानती हैं और उनके कई तरह के हमलों से निपटने की तैयारी कर रही हैं।

उन्होंने कहाः

“डेनियल केली अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में मुझे हर चीज़ से सतर्क रहना होगा। इस वजह से मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं फाइट कैंप में डिफेंस के कई तरीकों को सीखने के लिए ट्रेनिंग कर रही हूं।”

भले ही केली से सभी क्षेत्रों में सबमिशन का खतरा हो, लेकिन “ज़ोम्बी” को ऐसा नहीं लगता कि अमेरिकी एथलीट के पास कोई ऐसा पैंतरा है, जिसे रोका नहीं जा सकता।

हालांकि, उनकी कोई ऐसी खासियत नहीं है, जो अब तक छुपी हुई हो। उन्होंने शक्तिशाली जूडो टेकडाउन, जबरदस्त टॉप कंट्रोल और अपने दृढ़ निश्चय की बदौलत MMA के उच्चतम स्तर को अपने मुकाबलों में प्रदर्शित किया है।

32 साल की फाइटर ने कहाः

“डेनियल केली के पास कोई खास तकनीक नहीं है क्योंकि उनकी सारी स्किल उच्च स्तर की हैं। फिर भी इसका ये अर्थ नहीं कि उनके पास कोई खासियत नहीं। मुझे लगता है कि जो ताकत और जूडो स्किल्स MMA में मैं इस्तेमाल करती हूं, वो डेनियल से तुलना करने पर बेहतर हैं और मैं अपने ग्रैपलिंग मैच में इसे दिखा सकती हूं।”

इसके अतिरिक्त, पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर एक खास तकनीक में माहिर हैं। वो है उनकी स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना ( स्कार्फ होल्ड आर्मलॉक) तकनीक, जिसके जरिए उन्होंने अपना हरेक ONE सबमिशन हासिल किया है।

मियूरा अपनी प्रतिद्वंदी को जानती हैं कि वो शोल्डर-स्नैपिंग के प्रयास की फिराक में रहेंगी। इस वजह से कुछ मौके उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते हैं।

जापानी एथलीट ने कहाः

“डेनियल केली मेरे लॉक को लेकर सतर्क रहेंगी, जिसे हर किसी ने पुराने मुकाबलों में देखा है। फिर भी क्या आप जानते हैं कि मैं फिनिश करने की अन्य तकनीकों की भी ट्रेनिंग ले रही हूं। हो सकता है कि मैं अयाका का दूसरा चेहरा सबके सामने पेश करूं। मैं चाहती हूं कि हर कोई इस मुकाबले का आनंद उठाए।”

अयाका मियूरा का MMA मुकाबलों के बीच फिर से लय हासिल करने का लक्ष्य

अयाका मियूरा भले ही सबमिशन ग्रैपलिंग में खुद को परखने जा रही हूं, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं कि वो MMA से दूर हो रही हैं।

शायद, जापान की टॉप फीमेल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट “ज़ोम्बी” उन आखिरी 2 फाइट की हार, जिसमें लंबे समय तक स्ट्रॉवेट MMA क्वीन जिओंग जिंग नान के खिलाफ मिली असफलता भी शामिल है, को भूलकर अब खुद को बेहतर तरीके से स्थापित करना चाहती हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए मियूरा सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट को केली के खिलाफ अपने पहले से ही खतरनाक ग्राउंड गेम को और तेज़ करने के मौके के रूप में देखती हैं। उनको ये भी उम्मीद है कि MMA में अपने प्रदर्शन को सही करने की कोशिश में दुनिया की टॉप ब्लैक बेल्ट एथलीट के खिलाफ मुकाबला उनको जरूर फायदा पहुंचाएगा।

मियूरा ने आगे कहाः

“इस फाइट कैंप की वजह से ये ग्रैपलिंग बाउट मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं अब अपने ग्राउंड गेम पर फोकस कर पा रही हूं। इससे मेरी MMA स्किल्स में भी बड़ा सुधार होगा। फिलहाल, अभी के लिए मैं इस ग्रैपलिंग मैच का आनंद उठाना चाहती हूं। मैं इसे सकारात्मक रूप में लेना चाहती हूं।”

सबमिशन ग्रैपलिंग में और

Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Cole3
Marcelo Garcia
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280
Yodnumchai Fairtex Rak Erawan ONE Friday Fights 80 40
RakErawan YodnumchaiFairtex 1920X1280 Faceoff
BJJ World Champion Tom DeBlass
Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 71 14
Muay Thai fighters Jonathan Haggerty and Superlek Kiatmoo9
Mikey Musumeci Gabriel Sousa ONE 167 55