ONE की सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार्स बियांका बैसिलियो और जेसा खान ने जीते IBJJF वर्ल्ड टाइटल्स
ONE Championship की 2 प्रतिभाशाली फीमेल सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार्स ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने में सफलता पाई है।
कंबोडियाई-अमेरिकी स्टार जेसा खान और ब्राजीलियाई दिग्गज बियांका बैसिलियो ने साल के सबसे बड़े ब्राजीलियन जिउ-जित्सु गी (मैच के दौरान पहने जाने वाली कॉस्ट्यूम) टूर्नामेंट 2023 IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं।
इस इवेंट का आयोजन कैलिफोर्निया के लॉन्ग बीच क्षेत्र में हुआ, जहां दुनिया के कई टॉप गी एथलीट्स परफॉर्म करते दिखाई दिए। ये सभी एथलीट्स इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते थे और साथ ही दुनिया के बेस्ट एथलीट्स कहलाए जाने का सम्मान भी प्राप्त करना चाहते थे।
कैलिफोर्निया में स्थित Art of Jiu-Jitsu Academy की प्रतिनिधि 21 वर्षीय खान ने एक ब्लैक बेल्ट होल्डर बनने के बाद पहला IBJJF वर्ल्ड टाइटल जीता है।
उन्होंने लाइट फेदरवेट डिविजन में गोल्ड मेडल जीता है, जिसमें दुनिया की 16 टॉप एथलीट्स ने भी अपनी दावेदारी पेश की।
3 अन्य ब्लैक बेल्ट होल्डर्स को हराने के बाद फाइनल में कंबोडियाई-अमेरिकी ग्रैपलर ने ब्राजीलियाई चैंपियन थामीरेस एक्विनो को अंतिम क्षणों में हराया और उनकी ये जीत टूर्नामेंट के सबसे खास और यादगार लम्हों में से एक रही।
उससे अगले मैच में बैसिलियो ने अपने करियर में दूसरी बार IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड टाइटल जीता। आपको बता दें कि उनकी उपलब्धियों में ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप पहले से शामिल है।
फेदरवेट डिविजन के फाइनल में Almeida Jiu-Jitsu टीम की प्रतिनिधि का सामना 2 बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन एना रोड्रीगेज़ से हुआ। रोड्रीगेज़ को दुनिया की टॉप पाउंड-फोर-पाउंड फीमेल गी एथलीट माना जाता है।
मैच में काफी देर दोनों एथलीट्स ने खड़े रहकर फाइट की, लेकिन अंतिम क्षणों में बैसिलियो ने बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की और फेदरवेट डिविजन की नई क्वीन बनीं।
ONE Championship इन दोनों एथलीट्स की उपलब्धियों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।