जेम्स नाकाशीमा के बारे में 9 बेहद रोचक बातें
जेम्स नाकाशीमा शांत और सुलझे हुए स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें किसी भी हालत में कम नहीं आंका जाना चाहिए। वो ONE Championship फैंस को दिखा चुके हैं कि उन्हें किसी भी चुनौती का डर नहीं है।
शुक्रवार, 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS में पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर का सामना लाइटवेट बाउट में अपना डेब्यू कर रहे दागेस्तानी स्टार सायिद इज़ागखमेव से होगा।
पिछले 2 मैचों में नाकाशीमा को संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन इस बार वो जीत की लय वापस पाने को प्रतिबद्ध होंगे। उन्होंने लाइटवेट डिविजन में सफलता की चाह में अपने लाइफ स्टाइल में भी बदलाव किए हैं।
नाकाशीमा के मैच से पहले यहां जानिए उनसे जुड़ी 9 रोचक बातों को।
#1 डेव मैथ्यूज़ के बड़े फैन हैं
संगीत के मामले में नाकाशीमा को हर शैली के गाने पसंद हैं, लेकिन डेव मैथ्यूज़ के गाने अमेरिकी स्टार को सबसे अधिक पसंद हैं।
नाकाशीमा ने कहा, “मैं पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से डेव मैथ्यूज़ की एल्बम ‘क्रैश’ के गाने और ‘Live at Red Rocks 8.15.95’ को भी सुनता आ रहा हूं।“
#2 क्राउड उनके अंदर जुनून पैदा करता है
नाकाशीमा को गाने बहुत पसंद हैं, लेकिन मार्शल आर्ट्स इवेंट उनके अंदर एक अलग तरह का जुनून पैदा कर देता है।
उन्होंने बताया, “मैंने ONE का पहला शो द फिलीपींस में देखा था, जहां क्राउड के चीयर्स को मैं लॉकर रूम में भी सुन पा रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे लोग लॉकर रूम के ऊपर बैठकर फाइटर्स को चीयर कर रहे हैं।”
“मुझे वो लम्हा बहुत पसंद आया और ऐसी जगह पर मेरे अंदर एक नया जुनून पैदा हो जाता है।”
#3 परिवार का साथ बहुत पसंद है
नाकाशीमा काफी समय बाहर बिताते हैं और हमेशा अपने सगे-संबंधियों से मिलते रहते हैं।
MMA Lab टीम के स्टार ने कहा, “मेरे परिवार के पास 2 स्केटबोर्ड्स हैं, 2 रोलरब्लेड्स, 2 बाइक्स भी हैं, जिनपर हम सभी घूमने जाते हैं। हमने एक कुत्ते को भी पाला हुआ है।”
“हमें बाइक चलाना और रोलरब्लेडिंग करना बहुत पसंद है। हम आमतौर पर शुक्रवार और शनिवार की रात को खूब मस्ती करते हैं।”
#4 परिवार के लोगों के साथ गेम खेलना अच्छा लगता है
एक तरफ नाकाशीमा को बाहर घूमना अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें अपने दोस्त और परिवार के लोगों के साथ कार्ड गेम या बोर्ड गेम खेलना भी पसंद है।
उन्होंने कहा, “हम टेट्रिस लिंक नाम के गेम को बहुत खेलते हैं। ये असली टेट्रिस की तरह है और इसमें पीस असली होते हैं। आपको सभी बॉक्स के बीच बिना खाली जगह छोड़े एक तरह की बिल्डिंग बनानी होती है।”
“मेरी 4 साल की बेटी इस गेम को खेलती है। आमतौर पर, हम शुक्रवार और शनिवार की रात को इकट्ठा होते हैं और कई अलग-अलग तरह के गेम खेलते हैं।
#5 अपनी डाइट में बदलाव किया
अपनी पिछली फाइट के बाद नाकाशीमा ने अपनी डाइट में बदलाव करने का फैसला लिया। उन्होंने लाइटवेट डिविजन में आने से पहले एक स्पेशलिस्ट से अपनी डाइट में बदलाव करवाया है।
अमेरिकी एथलीट ने कहा, “मैं पिछले एक साल से न्यूट्रीशनिस्ट की सलाह लेकर खान-पान कर रहा हूं। शिन्या एओकी के खिलाफ मैच के बाद मेरी डाइट बहुत अनुशासित हो गई है।”
“वो मेरी पसंद के हिसाब से डाइट तैयार करती हैं और चूंकि मैं भूमध्य-सागर के क्षेत्र से आता हूं, इसलिए मछ्ली और अंडे बहुत खाता हूं और बीफ मेरा सबसे स्वादिष्ट भोजन है।”
#6 अपने ज्ञान की मदद से मां का ख्याल रखते हैं
नाकाशीमा को अपने ज्ञान पर कोई घमंड नहीं है। उन्होंने डाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी मां के स्वास्थ्य का भी अच्छे से ख्याल रखा है।
नाकाशीमा ने कहा, “मेरी मां 2 बार ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं और उन्हें डायबिटीज़ भी है इसलिए उनकी डाइट का खास ध्यान रखा जाता है।”
“मैंने नई न्यूट्रीशनिस्ट से बहुत कुछ सीखा है और मैं हमेशा अपनी मां के करीब रहा हूं इसलिए अपनी जानकारी से उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर करने पर ध्यान दे रहा हूं।”
#7 गरीब लोगों की मदद करते हैं
नाकाशीमा कभी दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। उदाहरण के तौर पर, उनका परिवार समय-समय पर खाने के पैकेट बनाकर गरीब लोगों में बांटता रहा है।
उन्होंने कहा, “हम दाल का सूप, पीनट बटर के सैंडविच, पानी की बोतल और बिस्कुट जैसी चीज़ों को पैक पर लोकल पार्क या अन्य जगहों पर जाकर गरीब लोगों में बांटते हैं।”
“मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी इस तरह के काम को जारी रखूंगा।”
#8 उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं
नाकाशीमा बहुत मेहनती हैं और भविष्य में अपनी बेटी और अन्य फैंस के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं एक उदाहरण स्थापित करना चाहता हूं। मैं अच्छा जीवन व्यतीत करते हुए अच्छी चीज़ें करते रहना चाहता हूं।”
“मैं पहले अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देता हूं और उसके बाद सामाजिक कार्यों में हाथ बंटाता हूं। मुझे लगता है कि किसी के जीवन में बदलाव लाना बहुत मुश्किल है, लेकिन जब लोग आपको एक रोल मॉडल के रूप में देखने लगते हैं तो ज्यादा लोग मदद के लिए आगे आते हैं।”
#9 स्कीइंग… उनके लिए नहीं बनी है
नाकाशीमा कई प्रतिभाओं के धनी हैं और एक बार उन्होंने स्कीइंग करने पर भी विचार किया था।
उन्होंने एक बार बर्फ के पहाड़ पर जाकर स्कीइंग करने की कोशिश की, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये उनके लिए नहीं बना है।
उन्होंने कहा, “उसे करने में मुझे बहुत दर्द हो रहा था।”
“मैं कई बार गिरा और नहीं जानता था कि पहाड़ों में ज्यादा तेज स्कीइंग नहीं करनी चाहिए। मैं ज्यादा तेज आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा था इसलिए कई बार गिरा। वो मेरे लिए बहुत अजीब तरह का अनुभव रहा।”
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS का प्रसारण कैसे देखें