रेगिअन इरसल ने अलेक्सिस निकोलस के खिलाफ निर्णायक मैच में जीत पर बात की – ‘गेम प्लान ने काम किया’

Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 30 125 scaled

5 अप्रैल को रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने ONE Fight Night 30: Kryklia vs. Knowles में फ्रेंच सनसनी अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस को एक करीबी मैच में हराकर तीन मुकाबलों की प्रतिद्वंदिता का अंत किया।

ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैचों में 1-1 के स्कोर के बाद दोनों एथलीट्स का सामना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुआ।

इस बार इरसल ने अपनी धारदार बॉक्सिंग, काउंटर और बेहतरीन फुटवर्क के दम पर दूसरे राउंड में नॉकडाउन और बहुमत निर्णय से जीत हासिल की। हालांकि, मैच से पहले वेट मिस करने की वजह से उनसे खिताब छिन गया था।

अब अपने प्रदर्शन को पीछे मुड़कर देखने पर सूरीनामी सुपरस्टार ने बताया कि उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया:

“मेरा गेम प्लान लगातार मूव करते हुए उनके साथ बॉक्सिंग करने का था। हां, फाइट अच्छी थी। मैंने कुछ क्लीन शॉट लैंड करवाए। मैंने उन पर कुछ किक्स और पंचों से वार किया। गेम प्लान ने काम किया। मैंने दूसरे राउंड में 8-काउंट भी स्कोर किया। ये अच्छा रहा।”

इरसल मैच के लिए अपने रवैये में बड़े ही संगठित और आक्रामक रहे क्योंकि वो अपने प्रतिद्वंदी द्वारा लगाई गई लेग किक्स के प्रभाव को कम करने में सफल रहे।

अब तक वो निकोलस के साथ 45 मिनट तक रिंग साझा कर चुके हैं और “द इम्मोर्टल” के मन में उनके प्रति सिर्फ सम्मान है क्योंकि उन्होंने ही इरसल को आखिरी बार ONE में हराया था:

“निकोलस पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने अच्छी किक्स लगाईं। मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे लिए ये चौंकाने वाली बात नहीं थी क्योंकि मैं दो बार उनसे भिड़ चुका हूं तो मुझे पता था कि क्या उम्मीद रखनी चाहिए।”

अंत में इरसल ने कहा कि दूसरे राउंड में लेफ्ट हुक के जरिए आया नॉकडाउन बहुत अहम था और यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

उन्होंने निकोलस के ओपन गार्ड को ध्यान में रखते हुए इस पंच के लिए तैयारी की थी और उन्हें पता था कि अब जीत उनकी होगी:

“जीत के लिए दूसरे राउंड में आया नॉकडाउन बहुत अहम था। मैंने देखा कि उन्होंने अपना राइट हैंड नीचे गिरा दिया। मैंने सोचा कि अगर मैं लेफ्ट हुक, लेफ्ट किक या हाई किक लगाऊं तो 8-काउंट या फिर नॉकआउट स्कोर कर सकता हूं।

“लेकिन उनकी तैयारी अच्छी थी और वो 8-काउंट से पहले ही खड़े हो गए। ये मेरे लिए चौंकाने वाली बात नहीं थी। लेकिन मुझे पता था कि ये फाइट का अहम पल है और मैंने जीत हासिल की।”

इरसल ने अपनी मजबूत मानसिकता को जीत का क्रेडिट दिया

रेगिअन इरसल ने माना है कि ONE Fight Night 30 में अलेक्सिस निकोलस के खिलाफ प्रतिद्वंदिता की तीसरी फाइट में उन्हें चुनौती को पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पहले मुकाबले में निकोलस ने घातक लेग किक्स की मदद से चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। वहीं शुक्रवार को फ्रेंच स्टार को एक बार फिर लेग किक्स से सफलता मिली। इरसल ने बताया कि उनकी दृढ़ मानसिकता ने उन्हें नुकसान से बचने में मदद की:

“मुझे लेग किक्स चोट पहुंचा रही थीं। और काफ किक्स भी। लेकिन मैं उसके लिए तैयार था। और जैसा मैंने कहा कि मैं मानसिक तौर पर मजबूत हूं।”

किसी खास स्ट्राइकिंग तकनीक या फिर गेम प्लान को क्रेडिट देने की बजाय इरसल का मानना है कि उनकी मानसिकता ही जीत दिलाने में सबसे अहम रही।

उन्होंने बताया:

“हर फाइट में हम करीब थे। मैंने दुनिया को दिखाया कि क्यों मैं डिविजन का किंग हूं और एक बेहतर फाइटर हूं। मानसिक तौर पर मुझे मजबूत होना था। जब आप दर्द में हों और सारा दबाव आप पर हो तो आपको दिखाना होता है कि आप सच्चे योद्धा हो।”

कोई श्रेणी नहीं में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 30 125 scaled
James Nakashima YK4_3029