ONE Fight Night 31 की वेल्टरवेट MMA फाइट में आमने-सामने होंगे ज़ेबज़्टियन कडेस्टम और ईसी फिटिकेफु

ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II में एक ब्लॉकबस्टर वेल्टरवेट MMA फाइट शामिल की गई है, जिसमें डिविजन के दो धमाकेदार फाइटर्स टक्कर लेते दिखेंगे।
3 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में पूर्व ONE वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम की भिड़ंत उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई-टोंगन स्टार ईसी “डॉक्स्ज़” फिटिकेफु से होगी।
दोनों ही फाइटर्स जीत की शानदार लय के साथ इस बेहद अहम मैच में उतरेंगे और यहां जीतने वाले स्टार को मौजूदा डिविजनल चैंपियन क्रिश्चियन ली के खिलाफ टाइटल मैच भी प्राप्त हो सकता है।
ONE में 11 फाइट्स के अनुभवी कडेस्टम के नाम दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 100 फीसदी फिनिशिंग रेट है और वो लंबे समय से फैन फेवरेट बने हुए हैं।
स्वीडिश नॉकआउट आर्टिस्ट के पास 2018 से 2019 तक बेल्ट थी। उसके बाद उन्हें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वो बहुत ही लाजवाब लय में दिख रहे हैं।
यकीनन, “द बैंडिट” का आखिरी तीन मैचों में कमाल का प्रदर्शन रहा है। अपने सबसे हालिया मैच में उन्होंने क्रोएशियाई सुपरस्टार रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
फिटिकेफु की बात करें तो उनकी शारीरिक क्षमता और मैचों को खत्म करने की काबिलियत उन्हें पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ा खतरा बना रही हैं।
प्रमोशनल डेब्यू में विभाजित निर्णय से करीबी हार (उनके करियर की इकलौती हार) झेलने के बाद “डॉक्स्ज़” ने लगातार दो शानदार जीत अपने नाम कीं और दिखाया कि वो वेल्टरवेट डिविजन में अपनी धाक जमा सकते हैं।
आखिरी फाइट में उनका सामना 32 वर्षीय धुरंधर हिरोयुकी टेटसुका से हुआ था। उन्होंने जापानी फाइटर के पांच मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले का अंत कर काफी फैंस बनाए।
अब कडेस्टम और फिटिकेफु दोनों खुद को वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनाने के लिए मशक्कत करते दिखेंगे और 3 मई को इनकी फाइट शानदार रहेगी।